शोधकर्ताओं को सम्मान

भोरंज -करियर प्वाइंट यूनिवर्सिटी में फार्मेसी विभाग द्वारा एकदिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला की अध्यक्षता विवि के कुलपति प्रो. केएस वर्मा ने की। इस कार्यशाला में उत्तरी भारत के लगभग 350 प्रतिभागियों,  वैज्ञानिक व शोधकर्ता उपस्थित हुए। कान्फ्रंेस का मुख्य शीर्षक एंप्लिकेशन ऑफ इंटर्डिसप्लनिरी साइंस इन दि डिवेलपमेंट फार्मासुटिकल एंड सस्टेनेवल हुमन हैल्थ था। इस कान्फ्रेंस का मुख्य उद्देश्य भारत में सस्ती दवाइयों का बनाना व उन्हें आम आदमी की पहुंच में लाना है, ताकि गरीब लोग भी अच्छे से अच्छा इलाज पा सकें। अतः इस कान्फ्रेंस में विज्ञान से संबंधित सभी विषयों के वैज्ञानिक करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय में इकट्ठा हुए और भविष्य में अनुसंधान व शिक्षा के लिए रणनीती तैयार की। इसके साथ विभिन्न राष्ट्रीय संस्थानों से आए शोधकर्ताओं व प्रख्यात वैज्ञानिकों ने अपने-अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए। राष्ट्रीय स्तरीय कान्फ्रेंस में डा. राहुल तनेजा आइपीआर डीएसटी हरियाणा, डा. दिनेश कुमार, डा. नितिन वर्मा डीन आर एंड डी बद्दी, डा. विन दौसांज, डा. सुनील कुमार आईसीएमआर उत्तर प्रदेश व डा. राजीव कुमार आदि ने इसमें भाग लिया। इस कॉन्फ्रेंस में विभिन्न विश्वविद्यालयों के शोधकर्ताओं ने मौखिक तथा पोस्टर के माध्यम से अपने आधुनिक अनुसंधान कार्यों को प्रस्तुत किया, जिसमें विभिन्न प्रस्तुत किए गए शोध पत्रों व पोस्टर प्रस्तुतियों को मुख्यातिथि द्वारा अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।