शोभायात्रा के साथ सायर मेले का आगाज

By: Sep 18th, 2019 12:20 am

जुखाला में पूर्व विधायक रणधीर शर्मा ने बैल पूजन कर खूंटा गाड़ किया शुभारंभ 

जुखाला -मेले के आयोजन से जहां संस्कृति और विरासत को बढ़ावा मिलता है वहीं आपकी भाईचारा भी बढ़ता है। आज के दौर में हमारी दिन प्रतिदिन लुप्त होती जा रही विरासत और संस्कृति से आज की पीढ़ी भी रू-ब-रू होकर इस संस्कृति और विरासत को जान रही है यह बात नयनादेवी के पूर्व विधायक व भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने जुखाला में सायर मेले के शुभारंभ पर कहीं। रणधीर शर्मा ने मंगलवार को दावीं घाटी के जुखाला क्षेत्र में आयोजित होने वाले सायर मेले में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की तथा बैल पूजन कर खूंटा गाड कर मेले का शुभारंभ किया। रंधीर शर्मा ने सभी को सायर उत्सव की बधाई दी तथा मेला समिति को मेले के आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इस समिति को मेला आयोजन को लेकर कई समस्याओं का सामना करना पड़ा। मेले के आयोजन को लेकर कई राजनैतिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा परन्तु मेला समिति ने हार नही मानी और इस मेले का हर वर्ष सफल आयोजन किया आज इस मेले को जिला स्तरीय मेले का दर्जा प्राप्त है। इस मेले में कई मंत्रियों, मुख्यमंत्री व राज्यपाल शिरकत कर चुके हैं और इस मेले की बदोलत क्षेत्र में कई विकास कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष कृषि मंत्री इस मेले के समापन पर आए थे और उन्होंने यहां पर सब्जी मंदी का शिलान्यास किया था जिसके टेंडर लग चुके हैं। रणधीर शर्मा ने मेले के सफल आयोजन के लिए अपनी तरफ से 51 हजार देने की घोषणा की। मेला समिति के अध्यक्ष बालक राम ठाकुर ने मुख्यातिथि रणधीर शर्मा का मेले में पहुंचने पर धन्यवाद किया तथा स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया। इससे पूर्व हर वर्ष की भांति शिव मंदिर बटोली में पूजन कर वहां से मेला स्थल तक शोभायात्रा निकाली गई जिसमे रणधीर शर्मा ने भी भाग लिया। जिला स्तरीय सायर मेले में कृषि, बागवानी, पशु पालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग के साथ साथ विभिन्न विभागों ने प्रदर्शनिया लगाईं हैं। जुखाला क्षेत्र में आयोजित होने वाले इस तीन दिवसीय जिला स्तरीय सायर मेले में जिला स्तरीय कबड्डी व रासकस्सी के मुकाबले करवाए जा रहे हैं। मेले के पहले दिन स्थानीय लोगो द्वारा अपने उत्पादों की प्रदर्शनियां लगाईं गई हैं जबकि पशुओं में मेले के दूसरे दिन भैंसों की प्रदर्शनी लगाईं जाएगी तथा मेले के अंतिम दिन गाय व भैंसों का चयन किया जाएगा। मेले के अंतिम दिन सभी उत्कृष्ट किसानों, बागबानों तथा पशुपालकों को मुख्यतिथि के हाथो इनाम देकर सम्मानित किया जायेगा। इसके अलावा मेले के तीनों दिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। जिसमे 17 सितंबर को कोल डैम बॉय जीतू सांख्यान  व सोलन से लता शर्मा, 18 सितंबर को पालमपुर से सोनम चौधरी व कोटकाई के किशन शर्मा व 19 सितंबर को नादौन के हंसराज और बड़सर की वंदना धीमान लोगों का मनोरंजन करेगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App