श्रीआनंदपुर साहिब में स्वच्छ भारत मिशन की तैयारियां शुरू

श्रीआनंदपुर साहिब – उपमंडल मजिस्ट्रेट कन्नू गर्ग पीसीएस ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को हिदायतें दी है कि वो दो अक्तूबर से स्वच्छ भारत मिशन के तहत सफाई अभियान चलाने के लिए अपने विभागों के प्रोग्राम तय करने और उसकी रिपोर्ट उपमंडल दफ्तर में दें। उपमंडल के मीटिंग हॉल में दो अक्तूबर से स्वच्छ भारत मिशन के तहत सफाई अभियान चलाने संबंधी मीटिंग हुई, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी ने प्रोग्राम को सुचारू ढंग से चलाने के लिए हिदायतें दी। इस बारे में उपमंडल मजिस्ट्रेट कन्नू गर्ग ने बताया कि उपमंडल के गांव व शहर में इस मुहिम को सफलतापूर्वक चलाने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई। इस मौके एसडीओ पावरकॉम ओम प्रकाश, सीनियर मेडिकल अफसर आनंदपुर साहिब डा. कविता भाटिया, कीरतपुर साहेब डा. आरपी सरोआए एसएमओ नूरपुर बेदी व डा. शिव समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।