श्री शक्ति स्कूल में शिक्षकाें के पद खाली, छात्र तंग

By: Sep 21st, 2019 12:20 am

बच्चों-अभिभावकों को करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना, प्रशासन से लगाई गुहार

नयनादेवी -मंदिर न्यास द्वारा संचालित श्री शक्ति वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला व संस्कृत महाविद्यालय में पड़े रिक्त पदों को जल्दी भरा जाएगा। यह बात मंदिर न्यास के आयुक्त एवं जिला उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने मंदिर न्यास की एक बैठक के दौरान न्यासियों के एक प्रश्न के जवाब में कही। न्यास आयुक्त ने बताया कि वर्तमान में सरकार से श्री शक्ति वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में रिक्त पड़े 11 पदों तथा श्री शक्ति संस्कृत महाविद्यालय में रिक्त पड़े तीन पदों को भरने की सरकार से स्वीकृति मिल गई है तथा अब जल्दी न्यास सरकारी शर्तों के अनुसार सभी रिक्त पड़े पदों को भरेगा। यहां यह बता दें कि हिमाचल सरकार को बने हुए लगभग पौने दो वर्ष हो गए हैं। ऐसे में विख्यात तीर्थस्थल श्रीनयनादेवी मंदिर न्यास द्वारा संचालित श्री शक्ति वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला व संस्कृत महाविद्यालय में रिक्त पड़े अध्यापक एवं प्राध्यापकों के पदों को सरकार नहीं भर पाई जिसके फलस्वरूप नयनादेवी के इस महाविद्यालय में पढ़ रहे छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा था, जिसकी लगातार मांग भी की जा रही थी। गौर हो कि श्री शक्ति वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में वर्तमान समय में एक दर्जन से ज्यादा अध्यापकों के पद रिक्त चल रहे हैं तथा कयास लगाए जा रहे थे कि आचार संहिता लगने के बाद मंदिर न्यास छात्रों के भविष्य से हो रहे खिलवाड़ पर जल्दी से अध्यापकों के रिक्त पड़े पदों को भरेगी, परंतु काफी समय बीत जाने के बाद भी पद नहीं भर पाए। स्कूल में रिक्त पद होने से अभिभावकों का चिंतित होना भी मजबूरी बन गया था तथा उनके बच्चों की लगातार बाधित हो रही पढ़ाई भी स्कूल प्रशासन के लिए भी चिंता का कारण बन गया था तथा रिक्त पड़े पदों के कारण स्कूल के प्रवक्ताओं तथा अध्यापकों को ही लगातार पढ़ाई करवाने का डबल बोझ उठाना पड़ रहा है। जबकि स्कूल के प्रधानाचार्य तथा स्कूल के एसएमसी के प्रधान ने भी इसके लिए कई बार न्यास को अवगत भी करवाया था तथा अब सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद अब जल्दी ही न्यास आगामी प्रक्रिया जारी करेगा। उपायुक्त ने न्यास के स्कूल के सभी स्वीकृत कार्य बाउंडरी पर एंगलैरन लगाने, लड़कियों के शोचालयों के निर्माण करने, साइंस लैब के लिए कमरे का निर्माण, स्कूल की लाइब्रेरी का निर्माण, स्कूल की वेबसाइट बनाने, स्कूल में कम्प्यूटर प्रोजेक्टर लगाने, स्कूल बरामदा में कोटा स्टोन लगाने के बारे में भी जिला उपायुक्त ने जल्दी कार्य करने के निर्देश जारी कर दिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App