संजीव को इंटरनेशनल अवार्ड

By: Sep 21st, 2019 12:20 am

अवार्ड फॉर कॉन्ट्रिब्यूशन टू स्टूडेंट डिवेल्पमेंट के लिए शिक्षक का चयन

शिमला –दिल में जब कुछ कर गुजरने की तमन्ना हो, तो कोई भी ताकत हमें रोक नहीं सकती है। ऐसा ही एक उदाहरण शिमला के डाइट केंद्र में सेवाएं दे रहे डाक्टर संजीव ने दिया है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश के शिक्षक डा. संजीव कुमार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अवार्ड फॉर कॉन्ट्रिब्यूशन टू स्टूडेंट डिवेल्पमेंट के लिए चयनित किया गया है। जिला शिमला के शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान शामलाघाट में डा. संजीव कुमार बतौर प्रवक्ता मनोविज्ञान कार्यरत हैं। डा. संजीव कुमार एक टांग से दिव्यंाग हैं। उन्हें यह पुरस्कार बच्चों के शैक्षणिक विकास के लिए किए गए सरहानीय कार्यों के लिए प्रदान किया जाएगा। यह अवार्ड  उन्हें चंडीगढ़ में होने वाले स्मार्ट सर्कटस इनोवश्न के इंटरनेशनल एजुकेशन सिपोजियम में स्टीम इनावेशन, नासा यूएसए के निदेशक ट्रॉय डी क्लाइन द्वारा प्रदान किया जाएगा। बता दें कि डा. संजीव कुमार ने राजकीय माध्यमिक स्कूल रूगड़ा में बतौर टीजीटी नॉन मेडिकल कार्य करते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कई कार्य किए, जिनमें विषय विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान, पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान, जैव विविधता संरक्षण के लिए अभियान, शैक्षिक भ्रमण, गणित क्विज, वैदिक गणित आदि प्रमुख है। वे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की 72 कान्फे्रंस में भाग ले चुके हैं। डा. संजीव कुमार ने इस मान को अपने स्कूल के बच्चों और डाइट के प्रशिक्षु अध्यापकों को समर्पित किया है।  

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App