संजौली कालेज में मनाया उत्कर्ष कार्यक्रम

By: Sep 20th, 2019 12:20 am

शिमला –अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संजौली महाविद्यालय इकाई द्वारा उत्कर्ष कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के सभागार में किया गया। कार्यक्रम में इस दौरान मुख्यातिथि नरेश चौहान, विशिष्ट अतिथि गौरव सूद मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे। हिमाचल प्रांत के प्रांत अध्यक्ष नितिन व्यास मुख्य रूप से उपस्थित रहे। छात्रों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां भी दी गईं। जिसमें कुल्लवी नाटी, पहाड़ी नाटी, भांगड़ा, फनी डांस मुख्य आकर्षण रहा। सभागार में बैठे सभी दर्शकों ने पहाड़ी नाटी का खूब आनंद उठाया। इसके अतिरिक्त 22 प्रस्तुति भी विद्यार्थी द्वारा प्रस्तुत की गई। सभागार में 1800 से ज्यादा संख्या में महाविद्यालय के छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद एकमात्र ऐसा छात्र संगठन है, जो इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम से संस्कृति को बचाने के लिए समय-समय पर कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है। दिशा से भटक रहे युवाओं को सही दिशा दिखाने का कार्य भी विद्यार्थी परिषद द्वारा किया जाता है। इस के साथ कार्यक्रम के मुख्य वक्ता द्वारा अपने वक्तव्य में कहा कि विधार्थी कल का नागरिक नहीं आज का नागरिक है। विद्यार्थी परिषद दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करती है। इसका एकमात्र उदहारण है मिशन साहसी जिसमे विद्यार्थी परिषद् ने कहा था कि आज की नारी फूल नहीं चिंगारी है वो भारत की नारी है। विद्यार्थी परिषद केवल जिंदाबाद मुर्दाबाद तक ही सीमित नहीं है वह समय-समय पर छात्र हितों की लड़ाई भी लड़ती रहती हैं। इसी के साथ महाविद्यालय इकाई सचिवधीरज काल्टा ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थी परिषद महाविद्यालय में इस तरह के कार्यक्रम करती रहती है, जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों और अध्यापकों द्वारा भरपूर सहयोग दिया जाता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App