संपर्क अभियान में बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष से मुलाकात

By: Sep 18th, 2019 12:01 am

चंडीगढ़, मनीमाजरा – सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से धारा 370 के हटाने के फैसले के उपरांत भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे संपर्क अभियान के अंतर्गत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन ने बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना से भेंट की और उन्हें धारा 370 और 35ए से जुड़ी जानकारियां भरी पुस्तिका भेंट की। प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन ने कार्यकारी अध्यक्ष सी के खन्ना को धारा 370 और 35ए के हटाने के फैसले पर लोगों की प्रतिक्रियाओं और इससे होने वाले फायदे के बारे में भी बताते हुए कहा कि अब लेह-लद्दाख चूंकि केंद्र शासित प्रदेश बन चुका है, इससे वहां पर युवाओं के लिए रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे और साथ ही 70 वर्षों से झेल रहे उपेक्षा से वहां के लोगों को राहत प्रदान होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि इस प्रकार अब जम्मू-कश्मीर में भी स्थानीय लोग इस बात को मानने लगे हैं कि इन उपरोक्त धाराओं की वजह से चंद राजनीतिक परिवारों को ही लाभ हो रहा था, जबकि स्थानीय जनता शोषण का शिकार हो रही थी। चंद लाभ प्राप्त राजनीतिक परिवारों ने धारा 370 और 35ए को लेकर जो खोफ पैदा किया था वैसा घाटी में कुछ भी देखने को नहीं मिला जिससे साफ  प्रतीत होता है कि वहां के लोगों ने भी मोदी सरकार के इस सकारात्मक फैसले का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया है और लोगों ने यह भी माना है कि अब घाटी के लोग भी देश के विकास की मुख्याधारा में सक्त्रिय भूमिका निभा सकेंगे। उन्हें भी अब वे सभी लाभ प्राप्त होंगे जो केन्द्र सरकार अन्य राज्यों को प्रदान करती आई है। अभी तक वे इन धाराओं के चलते इनसे वंचित थे। कश्मीर घाटी में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना का न होना इस तरफ इशारा करता है कि वहां के लोग भी अब वहां अमन की फसल बोना चाहते हैं जोकि चंद लोगों के प्रभाव की वजह से नहीं हो पा रही थी। बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष सी के खन्ना ने प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन की बातों को सुनने के उपरांत कहा कि यह एक ऐतिहासिक फैसला है इसके लागू होने से अब जम्मू.कश्मीर के लोग भी अन्य लोगों की तरह खुले वातावरण में अपनी आजीविकाओं के लिए कुछ भी करने को स्वतंत्र हैं। उन्होंने संजय टंडन और केन्द्र सरकार की भरपूर प्रशंसा की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App