सभी आरोपी न्यायिक हिरासत में

सोनम हत्याकांड चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट रामपुर के समक्ष पेश, कल्पा  जेल में रखा जाएगा

रिकांगपिओ –सोनम हत्या कांड के आरोप में नौ लोगों को 14 दिन की पुलिस रिमांड में रखने के बाद आज शनिवार को चीफ  जुडिशल मजिस्ट्रेट रामपुर के पास पेश किया गया। जिस के बाद न्यायालय द्वारा सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जिन लोगों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है उन में तीन किन्नौर जिला के पूह गांव के ए दो निरमंड जिला कुल्लू सहित चार नेपाली बताया गया है। इन लोगों के विरुद्ध 34, 341, 364, 302 जैसे आपराधिक मामला दर्ज है। पुलिस अधीक्षक किन्नौर एसआर राणा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी नौ आरोपियों को इस से पूर्व तीन बार कोट में पेश किया गया था। कोट द्वारा तीन बार पांच-पांच दिन की पुलिस रिमांड दी गई थी। अब उन्हें न्यायालय द्वारा ही न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अब इन्हें किन्नौर जिला के कल्पा जेल में रखा जाएगा। बता दे कि गत सात सितंबर को किन्नौर जिला के भगत नाला नामक स्थान पर खाब  निवासी सोनम दोर्जे का कुछ लोगों के साथ रेत को लेकर झगड़ा हो गया था। जिस के बाद से सोनम अब तक लापता है। पुलिस ने इस मामले में कलजंग गांव पूह जिला किन्नौर,  शशि भूषण गांव पूह जिला किन्नौर, संडुप दोर्जे गांव पूह जिला किन्नौर, दिले राम ठेकेदार निरमंड जिला कुल्लू, नुप राम ड्राइवर निरमंड जिला कुल्लू सहित दलीय नेपाली, गोरव नेपाली, शंकर नेपाली, दीपक नेपाली को हिरासत में लिया है। जिन के विरूद्ध आपराधिक मामला दर्ज है। इस घटना को लेकर क्षेत्र के लोगों में खासा गुस्सा देखा जा रहा है। सैकड़ों लोग कई बार सड़कों पर उतर कर जोरदार प्रदर्शन तक कर चुके है। लोगों को अंदेशा है कि कई ऊंची पहुंच वाले लोग पुलिस जांच को प्रभावित न करे। एसपी किन्नौर एसआर राणा ने यह भी बताया कि अभी तक सोनम का शव बरामद नहीं हुआ है जिस की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।