सभी कर्मचारी हिंदी में करें काम

By: Sep 17th, 2019 12:20 am

राजभाषा  हिंदी पखवाड़ा -2019 का धूमधाम से हुआ समापन, राज्य कर्मचारी बीमा निगम बद्दी ने करवाए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम

बद्दी -राज्य कर्मचारी बीमा निगम बद्दी द्वारा आयोजित राजभाषा पखवाड़ा हिंदी-2019 का समापन धूमधाम से हुआ । हिंदी दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ बीआर पब्लिक स्कूल बद्दी की प्राचार्य आंशी, उपनिदेशक पीवी गुरंग व सहायक निदेशक हरपाल सिंह ने किया। उन्हांेने अपने संबोधन में कहा कि भाषा मनुष्य के अभिव्यक्ति का माध्यम होती है व हमें सहज रूप से सरल हिंदी का प्रयोग करना चाहिए। उन्हेांने जोर देते हुए कहा कि प्रदेश कार्यालय के सभी कर्मचारी राजभाषा हिंदी में काम करते हुए अपने दायित्व का निर्वहन करें। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रसिद्ध हिंदी अनुवादक कुमार रविशंकर ने हिंदी दिवस के महत्त्व पर प्रकाश डाला व माननीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संदेश का पाठ सहनिदेशक विकास वर्मा ने पढ़ा व निगम के महानिदेशक राजकुमार की अपील का पाठ उपनिदेशक पीवी गुरंग द्वारा किया गया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें हिंदी भाषा पर लघु नाटिका ओल्ड इज होम व भारत माता का मंचन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में अंजना राणा, आशा मेहता, मनुज, आशिता, मनुबाला, प्रदीप शर्मा, अनिल मंगलम, गौरव व आयूषि द्वारा प्रस्तुत हिमाचली नाटी, पंजाबी भांगड़ा, हरियाणवी डांस आदि ने खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम के अंत मंे राजभाषा हिंदी पखवाडे़ के दौरान चार सितंबर को आयोजित निबंध प्रतियोगिता, पांच सितंबर को आयोजित टिप्पण एवं आलेखन प्रतियोगिता, छह सितंबर को आयोजित राजभाषा ज्ञान प्रतियोगिता व 12 सितंबर को आयोजित वॉक प्रतियोगिता  में विजेता रहे हिमांशु कश्यप, मनोज तंवर, अरविंद्र मंगलम, राकेश कुमार, अंशुल, संतोष, आशा मैहता व प्रदीप शर्मा को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर सहायक निदेशक विकास वर्मा, राज्य चिकित्सा अधिकारी अमित शालीवाल, वरिष्ठ हिंंदी अनुवादक कुमार रविशंकर सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App