सरकाघाट के प्रशांत सेना में अफसर

By: Sep 18th, 2019 12:03 am

मंडी – उपमंडल सरकाघाट के एक शिक्षक के बेटे प्रशांत सिंह ने थल सेना में लेफ्टिनेंट बनने का गौरव हासिल किया है। प्रशांत सिंह अपनी पहली सेवाएं आर्टिलरी सेंटर हैदराबाद में देंगे। प्रशांत सिंह की कामयाबी से क्षेत्र में जहां खुशी की लहर है। प्रशांत सिंह सरकाघाट के छोटे से गांव दिघो के रहने वाले हैं। प्रशांत सिंह इसी सप्ताह ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई से पासआउट हुए हैं। इस दौरान प्रशांत सिंह के कंधों पर उनके माता-पिता ने सितारे लगाए। बता दें कि प्रशांत सिंह की प्रारंभिक शिक्षा डीएवी ग्रयोह, जमा दो सैनिक स्कूल सुजानपुर टीहरा, स्नातक पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी देहरादून और एलएलएम नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी शिमला से की। प्रशांत सिंह का छोटा भाई प्रभात सिंह भी ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा है। प्रशांत की माता रंजना ठाकुर विज्ञान स्नातक व पिता परजाराम ठाकुर मुख्याध्यापक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। प्रशांत सिंह ने अपनी कामयाबी का श्रेय माता-पिता तथा अध्यापकों को दिया है। प्रशांत के पिता परजाराम ठाकुर ने कहा कि बेटे की उपलब्धि उनके लिए बहुत बड़ी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App