सरकारी नौकरी चाहिए, तो आएं आईबीटी

अंब स्थित संस्थान में करवाई जा रही प्रतिभागियों को हर टेस्ट की तैयारी

ऊना –एसडीएम दफ्तर अंब के सामने स्थित आईबीटी शिक्षण संस्थान कई सालों से ही छात्रों के सरकारी अफसर बनने के सपने को साकार करने में मुख्य भूमिका निभा रहा है। सरकरी नौकरी पाने के चाह्वान छात्रों के लिए खुशी की बात है कि हिमाचल के बिजली बोर्ड ने जूनियर इंजीनियर व लोअर डिवीजन क्लर्क के 5298 पोस्ट और भारती बैंकों ने 12075 क्लर्क पोस्ट निकली है। इसके चलते हजारों छात्रों का सरकरी नौकरी पाने का सपना पूरा हो सकता है। संस्थान की प्रमुख करिश्मा शर्मा ने बताया कि बिजली बोर्ड और बैंक क्लर्क की परीक्षाओं की तैयारी के लिए नए बैच शुरू किए जा रहे हैं, जिसमें दिल्ली के विशेष शिक्षकों द्वारा छात्रों को स्मार्ट क्लास के माध्यम से पढ़ाया जाएगा। छात्र जल्द से जल्द इन परीक्षाओं के ऑनलाइन फार्म भर आईबीटी संस्थान में पपेरों की तैयारी शुरू कर सकते हैं। हिमाचल बिजली बोर्ड में निकले जूनियर इंजीनियर और क्लर्क पोस्ट के फार्म भरने की आखिरी तिथि चार अक्तूबर व बैंक क्लर्क की आखिरी तिथि नौ अक्तूबर को है। हजारों छात्र आईबीटी की उच्च शिक्षा व सुविधाओं के माध्यम से सरकारी अफसर बन अपने माता-पिता सहित संस्थान को गर्व महसूस करवा चुके हैं। ऊना जिला में केवल आईटीबी संस्थान ने ही शिक्षा ग्रहण को आसान बनाते हुए आधुनिक तकनीक से युक्त स्मार्ट क्लास शुरू किया है, जिसमें प्रश्न जितना भी कठिन हो, उसका निवारण चंद मिनटों में किया जा सकता है। छात्र आईबीटी की विभिन्न सुविधाएं जैसे की स्मार्ट कक्षाओं के चलते टेक्नोलॉाजी से रू-ब-रू होना, ऑनलाइन मॉक टेस्ट सीरीज, मासिक पत्रिका, पुस्तकालय, कम्प्यूटर लैब व लाइफ टाइम मेंबरशिप का फायदा उठाकर अपना सरकारी नौकरी पाने का सपना साकार कर सकते हैं।