सरकारी पैसे का गलत इस्तेमाल करने वाले अधिकारी-कर्मचारी नहीं बचेंगे।

By: Sep 17th, 2019 2:18 pm

सरकारी पैसे का गलत इस्तेमाल करने वाले अधिकारी-कर्मचारी किसी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे। ऐसे में अधिकारी सरकार की योजनाओं और सभीकृत की गई धनराशि का सही इस्तेमाल करें, ताकि लोगों को केंद्र व प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं का पूरा-पूरा फायदा मिल सके। यह बात हिमाचल विधानसभा प्रकलन उपसमिति के सभापति रमेश धवाला ने सुजानपुर विश्राम गृह में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही। बताते चलें कि प्रदेश विधानसभा प्राक्कलन उपसमिति तीन दिन के प्रदेश दौरे पर है। इस समिति में विधायक राजेंद्र राणा नरेंद्र ठाकुर, तेजवंत सिंह नेगी और विनोद कुमार के साथ विभागीय टीम शामिल है। कमेटी सरकार द्वारा जो पैसा विकास कार्यों पर खर्च किया जा रहा है, उसकी जांच पड़ताल कर रही है। मगलवार को यह कमेटी सुजानपुर विश्राम गृह में कुछ देरी के लिए रुकी और फिर उसके बाद कांगड़ा जिला के निरीक्षण पर निकल गई। तीसरे दिन यह कमेटी मंडी जिला के दौरे पर होगी। कमेटी के सभापति ने कहा कि जो यह कमेटी निरीक्षण अभियान कर रही है, उसमें कई जगह खामियां नजर आ रही हैं। ऐसा भी देखने में आ रहा है कि जो योजनाएं सरकार चला रही है, उस पर सरकार पैसा तो खर्च रही है, लेकिन उस योजना का लोग फायदा नहीं ले रहे हैं।
सुजानपुर से गौरव जैन की रिपोर्ट


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App