सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं कामगार

By: Sep 14th, 2019 12:20 am

वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने की अपील, मनरेगा कामगारों को बांटे इंडक्शन चूल्हे और सोलर लालटेन

कुल्लू –श्रमिकों, कामगारों और किसी भी प्रकार का सामान्य कारोबार करने वाले लोगों से श्रम एवं रोजगार विभाग की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने की अपील की है। मंत्री शुक्रवार को देव सदन में श्रम एवं रोजगार विभाग तथा हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड की ओर से आयोजित एक समारोह में मनरेगा कामगारों को संबोधित कर रहे थे। समारोह के दौरान मनरेगा कामगारों को कामगार कल्याण बोर्ड के माध्यम से इंडक्शन चूल्हे और सोलर लालटेन वितरित की गईं। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेहनतकश कामगारों के कल्याण, उत्थान और सशक्तिकरण की दिशा में ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना गरीब और मेहनतकश कामगारों के लिए वरदान साबित हो रही है। पंद्रह हजार रुपए से कम मासिक आय वाले तथा 18 से 40 वर्ष तक के कामगार या अपना कारोबार करने वाले लोग प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना के तहत 60 वर्ष की आयु के बाद 3000 रुपए पेंशन का प्रावधान है। कुल्लू जिला में अभी तक 2175 लोग इस योजना में पंजीकरण करवा चुके हैं। जिला में लगभग 8000 मनरेगा कामगारों को भी जरूरी सामान वितरित किया जा चुका है। कार्यक्रम के दौरान वन मंत्री ने मनरेगा कामगारों को 574 सोलर लालटेन और 351 इंडक्शन चूल्हे वितरित किए। इससे पहले जिला श्रम अधिकारी डीआर कायस्था ने वन मंत्री का स्वागत किया और श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App