सरकार के तोहफे से उद्योग जगत की दिवाली

By: Sep 21st, 2019 12:07 am

गोवा – केंद्रीय वित्त एवं कारपोरेट अफेयर्स राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने जीएसटी काउंसिल की घोषणाओं के दूरगामी परिणाम मिलने की उम्मीद जताते हुए कारपोरेट टैक्स छूट से उद्योग जगत में ख़ुशी की लहर दौड़ने और समय से पूर्व दिवाली आने की बात कही है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत एक तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है, जिसमें यहां के उद्योग जगत, युवा उद्यमियों और एमएसएमई सेक्टर का बहुत बड़ा योगदान है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को आर्थिक मोर्चे पर सशक्त बनाने और भारत को वर्ष 2024-25 तक पांच ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनाने का संकल्प लिया है, जिसमें उद्योग जगत, युवा उद्यमियों और एमएसएमई सेक्टर अहम भूमिका निभाने वाला है। आर्थिक मोर्चे पर मोदी सरकार नए प्रयोगों और सुधारों के माध्यम से उद्योग जगत की बेहतरी के लिए प्रतिबद्ध है। मोदी सरकार ने घरेलू कंपनियों और नई मेन्युफैक्चरिंग कंपनियों के लिए अध्यादेश के जरिए कारपोरेट टैक्स घटाए जाने का फैसला लिया है, जिससे उद्योग जगत में समय पूर्व दिवाली का माहौल देखने को मिल रहा है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि टैक्स में छूट देने से मेक इन इंडिया के तहत निवेश, रोजगार और आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी। इससे रेवेन्यू में भी इजाफा होगा। सिर्फ 28 दिनों के अंदर यह पांचवां मौका है, जब हमने अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के लिए इतने बड़े स्तर पर कदम उठाए हैं। हमारे इन फैसलों का बाज़ार पर सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल रहा है और शुक्रवार की घोषणाओं के बाद कुछ ही घंटों के अंदर शेयर बाजार में 1900 अंक का उछाल आया। इससे साफ है कि उद्योग जगत मोदी सरकार के इन फैसलों से ख़ुश है, हम आगे भी अर्थव्यवस्था की बेहतरी के लिए सुधारवादी फैसले लेना जारी रखेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App