सराहन दशहरा उत्सव आठ अक्तूबर से

13 देवी-देवता करेंगे शिरकत; दो सांस्कृतिक संध्याएं होंगी आयोजित, बिजली-पानी और सफाई का रहेगा विशेष ध्यान

रामपुर बुशहर – रामपुर उपमंडल के सराहन में जिला स्तरीय दशहरा उत्सव का आयोजन आठ से 11 अक्तूबर तक किया जाएगा। मेले में इस मर्तबा क्षेत्र के 13 देवी-देवता शिरकत करेंगे और लोगों के मनोरंजन के लिए दो सांस्कृतिक संध्याएं भी आयोजित होंगी। गुरुवार को सराहन में इस मेले के सफल आयोजन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता उपमंडलाधिकारी रामपुर नरेंद्र चौहान द्वारा की गई। वहीं विभिन्न विभागों के अधिकारी भी इस मौके पर मौजूद रहे। उपमंडलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को मेले के विधिवत आयोजन को लेकर निर्देश जारी किए। इस बात की जानकारी देते हुए मां भीमाकाली न्यास के अधिकारी बीआर नेगी ने बताया कि इस चार दिवसीय जिला स्तरीय दशहरा उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसके लिए पहली बैठक आयोजित हुई। उन्होंने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि मेले के दौरान बिजली, पानी और सफाई की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, ताकि मेले में आने वाले व्यापारियों और स्थानीय लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। वहीं मेले के दौरान बाजार में वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि मेले में शिरकत करने के लिए स्थानीय 13 देवी-देवताओं को निमंत्रण पत्र भेजें जाएंगे। मेले के दौरान दो सांस्कृतिक संध्याएं भी आयोजित की जाएंगी, जिसमें स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता दी जाएगी। वहीं मेले में पहुंचने वाले व्यापारियों के लिए स्टालों का आबंटन छह अक्तूबर को किया जाएगा। साथ ही इस दौरान निर्णय लिया गया कि मेले के आयोजन को लेकर आयोजित होने वाली दूसरी बैठक में सांस्कृतिक संध्याओं के कलाकारों के चयन और मेले में शिरकत करने वाले देवी-देवताओं की नजराना राशि पर विचार-विमर्श किया जाएगा। इस मौके पर नायब तहसीलदार पीएल नेगी, सराहन पंचायत उप प्रधान गीता दत्त शर्मा, आईपीएच, पीडब्ल्यूडी, पुलिस, आईटीबीपी, एसएसबी, होमगार्ड विभाग के अधिकारियों सहित महिला मंडल सराहन व किन्नू और स्थानीय लोग उपस्थित थे।