सर्वेक्षण मेंएमसीआई को ठेंगा, नियम ताक पर

शिमला  – प्रदेश के नए मेडिकल कालेज में मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के नियम ताक पर फिर से रखे गए हैं। नियम के तहत ट्रांसफर के बाद एक वर्ष तक संबंधित मेडिकल कालेज में डाक्टर को बना रहना पड़ता है, लेकिन तय किए जा रहे इन तबादलों में चंद दिनों में ही डाक्टर्स के तबादले वापस उनके पुराने मेडिकल कालेज में किए जाने की सूचना भी है। गौर हो कि प्रदेश सरकार ने मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम के दौरे से पहले आईजीएमसी और टांडा मेडिकल कालेज से 35 डाक्टरों के तबादले कर डाले हैं।मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने चंबा, हमीरपुर और नाहन कालेज को डाक्टरों के रिक्त पद भरने का समय दिया था। डाक्टरों की कमी दूर न कर पाने के बाद अब प्रदेश सरकार ने कालेजों की मान्यता रद होने और अगले बैच की सीटों की मंजूरी प्राप्त करने के लिए 35 डाक्टरों को बदल दिया गया है। अब हैरानी तो यह है कि प्रदेश सरकार मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के नियम को ताक में आखिर ये तबादले क्यों कर रही है। सूचना है कि ऐसे करने से संबंधित डाक्टर ही परेशानी में घिर सकते हैं। गौर हो कि जिन डाक्टर्स को बदला गया है। उसमें  डा. शोभा असिस्टेंट प्रोफेसर आइजीएमसी से नेरचौक, डा. अरुण चौहान असिस्टेंट प्रोफेसर आईजीएमसी से नेरचौक मंडी, डा. दिग्विजय सिंह प्रोफेसर माइक्रोबायोलॉजी आईजीएमसी से नेरचौक, डा. मुकेश सूर्या एसोसिएट प्रोफेसर रेडियो डायग्नोसिस आइजीएमसी से नेरचौक, डा. संदीप कालिया एसोसिएट प्रोफेसर ऑर्थोपेडिक्स टांडा से नेरचौक, डा. ज्योति पठानिया प्रोफेसर एनेस्थीसिया आईजीएमसी से नेरचौक, डा. राजेंद्र प्रोफेसर टांडा से हमीरपुर मेडिकल कालेज, डा. पंचम कुमार पीडियाट्रिक्स आईजीएमसी से नाहन, डा. कैलाश शर्मा असिस्टेंट प्रोफेसर जनरल मेडिसिन टांडा मेडिकल कालेज से चंबा मेडिकल कालेज, डा. शैली राणा एसोसिएट प्रोफेसर एनेस्थीसिया टांडा से चंबा, डा. आरके वर्मा असिस्टेंट प्रोफेसर एनेस्थीसिया टांडा से चंबा, डॉ. भारती गुप्ता असिस्टेंट प्रोफेसर एनेस्थीसिया टीएमसी से चंबा, डा. वर्षा वर्मा एसोसिएट प्रोफेसर एनेस्थीसिया टीएमसी से चंबा, डा. पंकज गुप्ता असिस्टेंट प्रोफेसर जनरल मेडिसिन टीएमसी से चंबा, डा. तरुण शर्मा असिस्टेंट प्रोफेसर जनरल मेडिसिन टीएमसी से चंबा, डा. राकेश शर्मा प्रोफेसर पीडियाट्रिक्स आईजीएमसी से नेरचौक मंडी मेडिकल कालेज, डा. राजेश शर्मा प्रोफेसर जनरल मेडिसिन टांडा से हमीरपुर, डा. वरुण दीप डोगरा जनरल मेडिसिन टांडा से हमीरपुर, डा. बाला चंद्र टांडा से हमीरपुर, डा. जयसिंह प्रोफेसर एनस्थीसिया टांडा से हमीरपुर, डा. विपिन शर्मा ऑर्थोपेडिक टांडा से हमीरपुर, डॉ. सीमा शर्मा एसोसिएट प्रोफेसर टांडा से हमीरपुर, डा. सुशील शर्मा एसोसिएट प्रोफेसर टांडा से हमीरपुर, डा. राजकुमार प्रोफेसर जनरल सर्जरी टांडा से हमीरपुर, डॉ. सोमराज महाजन जनरल सर्जरी टांडा से हमीरपुर, डॉ. पुष्पिद्र चौहान असिस्टेंट प्रोफेसर टांडा से हमीरपुर, डा. पुष्पेंद्र सिंह सीनियर रेजिडेंट टांडा को हमीरपुर मेडिकल कालेज भेजा गया है। डा. मदन लाल कौशिक प्रोफेसर मेडिसिन आईजीएमसी से नाहन, डा. लक्ष्मीनंद एपी मेडिसिन आईजीएमसी से नाहन मेडिकल कालेज, डा. अश्विनी कुमार तोमर प्रोफेसर, रेडियोलॉजी आईजीएमसी से नाहन, डा. श्यामलाल कौशिक प्रोफेसर पीडियाट्रिक्स आइजीएमसी से नाहन, डा. विनीत अग्रवाल प्रोफेसर ऑर्थोपेडिक्स आईजीएमसी से नाहन, डा. ललिता नेगी असिस्टेंट प्रोफेसर पैथोलॉजी आईजीएमसी से नाहन, डा. संदीप कश्यप एसोसिएट प्रोफेसर ऑर्थोपेडिक्स आईजीएमसी से नाहन किया गया है। बहरहाल मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के दौरे से पहले डाक्टरों को बदलने से सवाल भी उठने लगे हैं।

टीम आने से पहले तैयारी

प्रदेश सरकार ने मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम के दौरे से पहले आईजीएमसी और टांडा मेडिकल कालेज से 35 डाक्टरों के तबादले कर डाले हैं। गौर हो कि मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने नए मेडिकल कालेजों के लिए रिक्त पद भरने का समय दिया था।