सवा पांच माह में पूरा किया टारगेट

By: Sep 11th, 2019 12:20 am

समीक्षा बैठक में बीडीओ ने रखे आंकड़े, पंचायत प्रतिनिधियों के काम से हर कोई खुश

चुवाड़ी –चंबा जिला के भटियात विकास खंड में प्रधानों ने अपनी दमदार परफार्मेंस से हर किसी को अपना कायल बना लिया है। उपमंडल मुख्यालय चुवाड़ी मेें समीक्षा बैठक के दौरान बीडीओ डा. बशीर खान द्वारा रखे गए आंकड़ों से पंचायत प्रतिनिधियों की मेहनत सामने आई है। विधायक विक्रम जरयाल और एसडीएम बच्चन सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में खंड विकास अधिकारी डा. बशीर खान ने कहा कि इस वित्त वर्ष इस विकास खंड को मनरेगा का 433240 कार्य दिवसों के लक्ष्य को पंचायत प्रधानों ने मात्र सवा पांच माह के समय में हासिल कर लिया है, जिसका श्रेय समस्त पंचायत प्रतिनिधियों व स्टाफ को जाता है। खंड विकास अधिकारी डा. बशीर खान ने कहा कि चौदहवें वित्ता आयोग में भटियात विकास खंड की प्रगति जिला चंबा में सर्वोत्तम है। बची हुई दस करोड़ की राशि के कार्य भी पंचायतों से आगामी एक वर्ष में पूर्ण करवा लिए जाएंगे। चौदहवें वित्त आयोग में कुल धनराशि का 60 फीसदी व्यय किया जा चुका है व हाल ही में प्राप्त छह करोड़ की राशि के कार्य भी ग्राम पंचायतों के माध्यम से दस माह में पूर्ण कर लिए जाएंगें। इस पर विधायक ने बीडीओ डा. बशीर खान को शानदार कार्य के लिए बधाई दी। ज्यादातर प्रधानों ने यह भी बताया कि डा. बशीर खान की अगवाई में उन्हें कार्यों को तेजी से करने में मदद मिलती है। मंगलवार को मुख्यालय में चुवाड़ी में विकास खंड में चल रही समस्त योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई, जिसमें स्थानीय सांसद निधि, विधायक निधि व पिछड़ा क्षेत्र विकास निधि के कार्यों पर विस्तृत चर्चा की वर्षों से लंबित पड़े कार्यों को जल्दी पूर्ण करने हेतु तकनीकी स्टाफ  व पंचायत सचिवों को निर्देश दिए।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App