सस्ता सोना खरीदने का मौका देगी सरकार

By: Sep 10th, 2019 12:05 am

नई दिल्ली – सोने को सुरक्षित निवेश का जरिया माना जाता है, लेकिन इसकी लगातार बढ़ती हुई कीमतों से आम जनता परेशान है। कई लोग सोना खरीदना चाहते हैं, लेकिन अभी सोने की कीमत 40 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के आसपास है। इससे सोना आम आदमी की पहुंच से दूर हो रहा है। वहीं, अगर आप सस्ते में सोना खरीदना चाहते हैं तो मोदी सरकार आपको मौका दे रही है। मोदी सरकार अपनी एक स्कीम के तहत आपको इस महीने बेहद सस्ते में सोना खरीदने का एक सुनहरा अवसर प्रदान कर रही है। मोदी सरकार की स्कीम के तहत आप नौ सितंबर से लेकर 13 सितंबर तक बाजार भाव से कम दर पर सोने की खरीददारी कर सकते हैं। दरअसल, साल 2015 में मोदी सरकार ने सोवरेन गोल्ड बांड  योजना की शुरुआत की थी। इस योजना की सीरीज के तहत समय-समय पर लोगों को गोल्ड बांड खरीदने का मौका दिया जाता है। इस गोल्ड बांड की कीमत बाजार में चल रहे रेट से कम होती है। यहां जानना जरूरी है कि सॉवरेन गोल्ड बांड योजना के गोल्ड की कीमत रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से तय की जाती है। चालू वित्त वर्ष में सोने में निवेश की सरकारी योजना सोवरेन गोल्ड बॉन्ड के चौथे और आखिरी चरण में निवेश अगले हफ्ते से सोमवार 9 सितंबर से शुरू होगा। सरकार की इस सोवरेन गोल्ड बांड स्कीम में निवेश करने के लिए निवेशकों के पास पांच दिनों का समय है। सरकार के सोवरेन गोल्ड बांड स्कीम के तहत बाजार भाव से कम दर सोना मिलता ही है, इसके अलावा, खरीददार को डिजिटल मोड में पेमेंट करने पर 50 रुपए प्रति ग्राम की छूट मिलेगी। इस स्कीम के तहत गोल्ड बांड को खरीदने की कुछ शर्तें भी हैं। पहली शर्त है कि कोई भी व्यक्ति एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 500 ग्राम के गोल्ड बांड खरीद सकता है, वहीं इस बांड में न्यूनतम निवेश एक ग्राम है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App