सही होगा पोषण तभी होगा देश रोशन

ऊना –महिला एवं बाल विकास विभाग के सौजन्य से गुरुवार को ग्र्राम पंचायत बहडाला स्थित अंबेडकर भवन में जिला स्तरीय पोषण अभियान के तहत जागरूकता शिविर व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम में जिलाभर से लगभग 500 महिलाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि  पोषण सही होगा तभी देश रोशन होगा। उन्होंने बताया कि पोषण अभियान के तहत जिला ऊना को तीन राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है जो कि बड़े गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि अभिसरण समिति और सामुदायिक लामबंदी के लिए जिला को एक करोड़ रुपए, आइसीडीएस-सीएएस में 50 लाख रुपण् जबकि पोषण अभियान में समग्र्र उत्कृष्टता पुरस्कार के लिए 75 लाख रुपए प्रदान किए गए हैं। ऊना को पोषण अभियान में राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ कार्यान्वयन के पुरस्कार से नवाजा गया है। इस अवसर पर कृषि उपज मंडी समिति के अध्यक्ष बलबीर बग्गा, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी सुशील चंद्र नाग, उपनिदेशक उच्च शिक्षा पीसी राणा, तहसील कल्याण अधिकारी कुलदीप सिंह दयाल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।