सांसद रामस्वरूप शर्मा  कल दौरे पर

By: Sep 28th, 2019 12:15 am

करसोग  –मंडी सांसद रामस्वरूप शर्मा दो दिवसीय दौरे पर 28 सिंतबर को करसोग विधानसभा पहुंच रहे हैं जिस दौरान लगभग 15 करोड़ की विकास की योजनाओं को सौगात के रूप में क्षेत्रवासियों को प्रदान करेंगे। स्थानीय विधायक हीरालाल ने जानकारी देते हुए कहा कि मंडी सांसद रामस्वरूप शर्मा 28 सितंबर तथा 29 सितंबर को दो दिवसीय करसोग द्वेरे पर पहुंच रहे हैं जिसमें उनका करसोग पहुंचने पर सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा ढोल नगाडों से शानदार स्वागत करने की तैयारियां शुरू कर दी हुई है। जिसको लेकर बैठक का भी आयोजन किया गया व कार्यकर्ता से आग्रह किया गया कि वह मंडी सांसद के स्वागत को लेकर करसोग पहुंचे तथा अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं को भी उनके समक्ष रखें। विधायक हीरालाल ने कहा कि 28 सितंबर को पहले दिन मंडी सांसद रामस्वरूप शर्मा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के बैनर तले तीन कच्ची सड़कों को पक्का प्रगति कार्य का भूमि पूजन करेंगे इन तीनों ग्रामीण क्षेत्रों की कच्ची सड़कों को पक्का करने के लिए पीएमजीएसवाई में लगभग 15 करोड की राशि खर्च की जाएगी। उन्होंने कहा कि दो दिवसीय दौरे के दौरान मंडी सांसद रामस्वरूप शर्मा सर्वप्रथम लोअर करसोग से टकरोल तक लगभग दस किलोमीटर कच्ची सड़क को पक्का करने के लिए भूमि पूजन करेंगे जिसमें लगभग छह करोड़ रुपए की राशि स्वीकृकृत की जा चुकी है व टेंडर कार्य भी पूरा कर लिया गया हुआ है। इसी के साथ है 28 सितंबर को प्रदेश स्तरीय एनएसएस का जो मेगा कैंप करसोग महाविद्यालय में चला हुआ है उस के समापन समारोह पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।  विधायक हीरालाल ने कहा कि 29 सितंबर को मंडी सांसद रामस्वरूप शर्मा दौरे के दौरान दूसरे दिन भाजपा कार्यकर्ताओं के महासम्मेलन करसोग में बतौर मुख्यतिथि शामिल होंगे जिसमें मुख्य वक्ता प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर भी शिरकत करेंगी। इस बैठक में भाजपा कार्यकर्ता, बूथ अध्यक्ष, बूथ पालक, मंडल भाजपा कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी, सभी मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता, महिला मंडल, युवक मंडल, आदि भाजपा से जुडे सभी संगठन भाग लेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App