साइंस क्विज में सिमरन-रमन फर्स्ट

By: Sep 22nd, 2019 12:29 am

दाड़लाघाट में खंड स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में एसीवीएन कुनिहार के होनहारों ने जूनियर वर्ग में दिखाई प्रतिभा

दाड़लाघाट –राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट में चल रही खंड स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस का समापन हो गया। इस आयोजन में भाजपा सचिव रत्न पाल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इस आयोजन में 97 माध्यमिक, उच्च तथा माध्यमिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं के 641 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर साइंस एक्टिविटी कॉर्नर, साइंस क्विज, साइंस मॉडल तथा मैथ्मेटिकल ओलंपियाड प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। साइंस क्विज प्रतियोगिता में जूनियर ग्रामीण वर्ग में एसवीएन कुनिहार की सिमरन व रमन प्रथम, राजकीय उच्च विद्यालय कंसवाला की ललिता व दिव्या द्वितीय तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़लाघाट की सानिया व हिमानी तृतीय स्थान पर रहे। शहरी वर्ग में ब्लू स्टार पब्लिक स्कूल अर्की के सारांश व नम्रता ने प्रथम, एसवीएन कुनिहार की अलंकृता व परांश द्वितीय तथा लक्ष्य पब्लिक स्कूल अर्की के आयुष व अक्षित तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर ग्रामीण वर्ग में डीएवी अंबुजा विद्या निकेतन दाड़लाघाट के यक्ष व सौमिल प्रथम, बीएल पब्लिक स्कूल कुनिहार अंश व लक्षित द्वितीय तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मांगू की रवीना व सोनू तीसरे स्थान पर रहे। सीनियर अर्बन में लक्ष्य पब्लिक स्कूल अर्की की तरणशी व हर्षिता प्रथम, ब्लू स्टार पब्लिक स्कूल अर्की की मीनाक्षी व अनिशा द्वितीय तथा एसवीएन कुनिहार के मन्नत व शरीष ने तीसरा स्थान हासिल किया। सीनियर सेकेंडरी वर्ग में ब्लू स्टार पब्लिक स्कूल अर्की के सोहल व तान्या प्रथम, एसवीएन कुनिहार के मुकुल व अंकिता द्वितीय, ब्लू स्टार पब्लिक स्कूल कुनिहार के दिव्यांशी व खुशी ने तृतीय प्राप्त किया। साइंस मॉडल प्रतियोगिता में एनपीएस धुंधन के ध्रुव शर्मा प्रथम, डीएवी दाड़लाघाट के ओम द्वितीय तथा छात्र अर्की के इशांत शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्य इंदु शर्मा ने बताया कि यदि हम भारतीय शास्त्रों को खंगाले तो हमें पता चलता है कि जिस साइंस की बात हम आज कर रहे हैं उस विज्ञान का वर्णन पहले ही हमारे ऋषि-मुनियों ने शास्त्रों में कर दिया था। उन्होंने कई सटीक दृष्टांतों द्वारा हमारे शास्त्रों में वर्णित कई वैज्ञानिक सिद्धांतों का वर्णन किया व आए हुए मुख्यातिथि, अन्य गणमान्य व्यक्तियों व विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए विद्यालयों के अध्यापकों व बच्चों का धन्यवाद किया। वहीं भाजपा सचिव रतन पाल ने अपने संबोधन में कहा कि में सभी को इस आयोजन के लिए बधाई देता हूं व सभी बच्चे को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करता हूं। रतन पाल ने विद्यालय के लिए की गई मांगों को पहुंचा कर उन्हें पूरा करवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर भाजपा सचिव रत्न पाल, प्रधानाचार्य इंदु शर्मा, बालक राम शर्मा, राकेश गौतम, हेमराज, संतोष शुक्ला, नरेंद्र हांडा, हरीश ठाकुर, रूपराम शर्मा, प्रेम शर्मा, खेम राज, सागर शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, पप्पू पुष्पेंद्र शर्मा, बालक राम शर्मा, राकेश ठाकुर, भगत राम, लच्छी राम, हंसराज सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग व विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक व बच्चे मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App