साई स्पोर्ट्स क्लब वालीबाल चैंपियन

By: Sep 16th, 2019 12:30 am

डंगोह खास में आयोजित अंडर-17 टूर्नामेंट में शांति इंटरनेशनल स्कूल नकड़ोह को फाइनल में हराकर जीता खिताब

दौलतपुर चौक-क्षेत्र के गांव डंगोह खास में साई स्पोर्ट्स क्लब द्वारा अंडर-17 और अंडर-14 वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत समापन रविवार को हुआ। समापन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं रेलवे बोर्ड के सदस्य सुशील कालिया ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर सेवानिवृत्त डीएसपी रमेश जसवाल, क्लब के चेयरमैन अमित राणा, मुख्य कोच जितेंद्र राणा, दविंद्र जसवाल, पम्मी संगर, अभिषेक परमार, समीर जसवाल इत्यादि उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्यातिथि सुशील कालिया ने अपने संबोधन में कहा कि साई स्पोर्ट्स क्लब युवाओं को खेलों में व्यस्त रख सही दिशा प्रदान कर रहा है, क्योंकि खेलों से युवाओं में अनुशासन, प्रेम, भाईचारे की भावना पनपती है। युवा नशे से दूर रहकर देश और प्रदेश के विकास में अहम भूमिका निभाते हैं। क्लब के चेयरमैन अमित राणा ने बताया कि अंडर-14 का वालीबाल चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला साई स्पोर्ट्स जूनियर और सेंट डीआर स्कूल गगरेट की टीम के बीच खेला गया। जिसमें 25-17, 25-20, 24-26 और 25-21 से मुकाबला जीतकर चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा किया। जबकि सेंट डीआर स्कूल गगरेट की टीम को रनर अप ट्रॉफी से संतोष करना पड़ा। जबकि अंडर-17 का वालीबाल चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला साई स्पोर्ट्स क्लब की टीम और शांति इंटरनेशनल स्कूल नकड़ोह की टीम के बीच खेला गया। जिसमें 25-15, 25-20, 19-25 और 28-26 से चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम की। जबकि शांति इंटरनेशनल स्कूल नकड़ोह की टीम ने रनरअप ट्रॉफी हासिल की। मुख्यातिथि सुशील कालिया ने विजेता खिलाडि़यों को ट्रॉफी एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App