सामान्य से 60 फीसदी कम बारिश

By: Sep 23rd, 2019 12:02 am

प्रदेश में 50 मिलीमीटर तक भी नहीं पहुंचा आंकड़ा, सबसे ज्यादा भीगा कांगड़ा

पालमपुर –प्रदेश में सितंबर में बारिश का ग्राफ अब तक 50 मिलीमीटर के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाया है। सामान्यतः सितंबर महीने में 22 तारीख तक प्रदेश में बारिश का औसत आंकड़ा 105.4 मिमी रहता है, लेकिन इस बार अब तक सिर्फ 42 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो कि सामान्य से 60 प्रतिशत कम है। इस माह दर्ज हुई कम बारिश का असर मानसून सीजन की कुल बारिश पर भी हो रहा है। 22 सितंबर तक प्रदेश में केवल जिला कांगड़ा में बारिश का आंकड़ा सौ मिमी पार कर पाया है। कांगड़ा में अब 149.9 मिमी बारिश दर्ज की गई है, लेकिन यह भी औसत 198.1 मिमी से 24 प्रतिशत कम है। मंडी में इस माह अब तक 78.1 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य 120.9 मिमी से 35 प्रतिशत कम है। जिला ऊना में 75.9 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो औसत 99.8 मिमी से 24 फीसद कम है। जिला चंबा में अब तक सामान्य से 76 प्रतिशत कम बारिश हुई है और औसत 133.4 मिमी के मुकाबले बारिश का ग्राफ सिर्फ 31.5 मिमी तक पहुंचा है। अब तक जिला शिमला में औसत से 77, जिला सिरमौर में सामान्य से 62, जिला कुल्लू में औसत से 58, बिलासपुर में सामान्य से 52, जिला हमीरपुर में औसत से 49 और जिला मंडी में सामान्य से 35 प्रतिशत कम बारिश हुई है। प्रदेश में सामान्य से 14 फीसद कम बारिश दर्ज हुई है।

लाहुल-स्पीति, किन्नौर सबसे पीछे

जिला लाहुल-स्पीति और जिला किन्नौर में बेहद कम बारिश दर्ज हुई है। जिला किन्नौर में अब तक बारिश का ग्राफ केवल 0.8 मिमी रहा है, जो कि सामान्य 50.4 मिमी से 98 प्रतिशत कम है। वहीं जिला लाहुल-स्पीति में बारिश का आंकड़ा औसत 69.6 मिमी से 99 फीसदी कम है। उधर, जिला सोलन में भी कुछ ऐसे ही हालात हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App