सावधान…रामपुर में सप्लाई हो रहे हैं मरे हुए मुर्गे

By: Sep 9th, 2019 12:30 am

पुलिस ने ट्रक को पकड़ा, पशुपालन विभाग ने किया मरे हुए मुर्गो का पोस्टमार्टम

रामपुर बुशहर -अगर आप नॉनवेज के शौकिन है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। जिन मुर्गों को आप चटकारे लगाकर खाते हो उसे किस हालत में लाया जाता है अगर आप ये देख ले तो शायद ही आप कभी नॉनवेज खाए। शनीवार देर शाम को पुलिस ने एक मुर्गे वाली गाड़ी को पकड़ा। जिसमें कई मुर्गे मरे हुए पाए गए। वहीं ट्रक से इतनी गंदी बदबू आ रही थी कि 100 मीटर के दायरे में आने वाला कोई भी व्यक्ति इस बदबू से परेशान हो सकता था। पुलिस ने उक्त ट्रक चालक से कागजात मांगे और मरे हुए मुर्गों को लेकर पशुपालन को सूचित किया। जिसके बाद पशुपालन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मरे हुए मुर्गों का पोस्टमार्टम किया। अब मरे हुए मुर्गे किस कारण से मरे इसका खुलासा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद होगा लेकिन जिस स्थिति में बाहरी राज्यों से मुर्गों को रामपुर पहुंचाया जा रहा है वह दयनीय है। यहां बताते चले कि इस बात का खुलासा उस समय हुआ जब शनिवार दोपहर को फेसबुक के माध्यम से किसी व्यक्ति द्वारा मतियाना के समीप बनाई गई वीडियो में एक ट्रक नंबर एचपी-92-3002 ठियोग से रामपुर की ओर मुर्गे सप्लाई करने के लिए आ रहा है। जिसमें ठुंस ठुंस कर मुर्गों को भरा गया था। इस ट्रक में कई मुर्गे मर गए थे। रामपुर पुलिस ने इस पर जल्द कार्रवाई करते हुए ट्रक को सेंज के समीप पकड़ा और रामपुर लाया गया। पशुपालन विभाग के चिकित्सकों द्वारा ट्रक में से कुछ मरे हुए मुर्गों को निकाल कर उनका पोस्टमार्टम किया गया। जिसकी रिपोर्ट कुछ दिन बाद आएगी। लेकिन इस बात से ये खुलासा हो गया कि पोल्ट्री फार्म वाले तमाम नियमों को दरकिनार करते हुए बाहरी राज्यों से मुर्गों को यहां पर ला रहे है। ऐसे में बीमारी फैलने से इंकार नहीं किया जा सकता।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App