सिंगल यूज प्लास्टिक पर भ्रम दूर करे सरकार

कैट ने केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री को लिखा पत्र

नई दिल्ली -अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ (कैट) ने केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से एक बार इस्तेमाल किए जाने वाले प्लास्टिक के उपयोग को बंद करने के बारे में फैले भ्रमों को दूर करने का अनुरोध किया है। कैट ने श्री जावड़ेकर को एक पत्र लिखकर कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक बार इस्तेमाल किए जाने वाले प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगाने के आह्वान के बाद व्यापार एवं उद्योग जगत में कई तरह के भ्रम बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि यदि इस बारे में स्थिति को स्पष्ट नहीं किया जाता है तो इस मुहिम के रास्ते में कई बाधाएं आएंगी। परिसंघ ने अनुरोध किया है कि पर्यावरण मंत्रालय को इस बारे में उपयुक्त दिशा निर्देश तुरंत जारी करने चाहिए, जिससे कि व्यापार एवं उद्योग जगत भी उसी के अनुरूप अपनी तैयारी कर सके। वहीं, इस मौके पर परिसंघ ने यह भी कहा है कि देश में एक बार इस्तेमाल किए जाने वाले प्लास्टिक पर रोक के संदर्भ में दो अक्तूबर महत्त्वपूर्ण दिन है जो ज्यादा दूर नहीं है इसलिए मंत्रालय को संबंधित दिशा निर्देशों पर विस्तार से से चर्चा करने के लिए सभी संबंधित पक्षों की एक बैठक बुलानी चाहिए।