सिरमौर के शिल्ला में लगेगा मिनी सीमेंट प्लांट

By: Sep 20th, 2019 12:30 am

प्रदेश सरकार के साथ स्थानीय कंपनी ने साइन किया एमओयू, चार खनन पट्टों की डिमांड

शिमला – सिरमौर जिला की शिल्ला पंचायत में एक मिनी सीमेंट प्लांट लगाने की योजना है। इसके लिए शिरगुल सीमेंट इंडस्ट्री ने प्रस्ताव सरकार को दिया है और बाकायदा एक एमओयू भी हस्ताक्षरित किया है। यह एक  स्थानीय सीमेंट इंडस्ट्री है, जो यहां पर निवेश करना चाहती है। उनके द्वारा सरकार को दिए गए प्रस्ताव के अनुसार यह मिनी सीमेंट प्लांट 200 टन प्रतिदिन क्षमता का होगा, जिस पर 16 करोड़ का निवेश किया जाएगा। दो साल बाद 650 टन के प्लांट विस्तार के बाद 200 करोड़ अतिरिक्त के निवेश का प्रस्ताव है। इस संबंध में चार पंचायतों का प्रतिनिधिमंडल खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिला। इसमें ग्राम पंचायत शिल्ला से बलबीर चौहान, सुमेर चंद चौहान, कल्याण सिंह चौहान, ग्राम पंचायत टटीयाना से उपप्रधान रघुवीर सिंह व जोगी राम, कुलदीप व ग्राम पंचायत बोकाला पाब से कठीराम, आत्मा राम, ग्राम पंचायत कमरऊ से दीउडू राम, मदन सिंह, समेत कंपनी शिरगुल सीमेंट इंडस्ट्री के संचालक आत्मा राम शर्मा ने मुख्यमंत्री से भेंट की। सीमेंट प्लांट चलाने के लिए सरकार से चार खनन पट्टों की स्वीकृति मांगी है। चार खनन पट्टों की स्वीकृति के लिए पंचायतों का प्रस्ताव भी प्रार्थना पत्र सहित दिया गया है। आत्मा राम शर्मा ने बताया कि प्लांट के लगने से यहां पर 117 लोगों को रोजगार मिलेगा तथा दो साल बाद दो हजार लोगों को रोजगार हासिल हो सकेगा। उन्होंने सरकार से हिमाचली निवेशकों को अधिमान देने की मांग उठाई है। सरकार इस स्थानीय कंपनी की मदद करे तो यहां पर बड़ा निवेश हो सकता है, वहीं बड़ा रोजगार भी आने वाले समय में मिल पाएगा। सरकार सीमेंट कंपनियों को भी यहां प्रोत्साहित कर रही है। सिरमौर जिला में सीमेंट उत्पादन की खासी संभावना है, जिसके लिए कंपनी ने सरकार से खनन पट्टे स्वीकृत करने की मांग की है।

न्यूनतम वेतन दस हजार प्रतिमाह

शिल्ला में लगने वाले सीमेंट प्लांट में 90 फीसदी हिमाचली होंगे। प्लांट लगने से स्थानीय लोगों को घर के नजदीक रोजगार उपलब्ध हो सकेगा, जिसमें कंपनी न्यूनतम 10 हजार रुपए का वेतन प्रतिमाह देगी। शेष रोजगार  योग्यता के अनुसार दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App