सीएचसी नगरोटा सूरियां खुद बीमार

By: Sep 20th, 2019 12:20 am

नगरोटा सूरियां  –विकास खंड नगरोटा सूरियां के अस्पताल का नाम तो सीएचसी है, लेकिन यहां तो सुविधाएं एक डिस्पेंसरी के बराबर भी नहीं है। अस्पताल में पिछले डेढ़ साल से बीएमओ का पद रिक्त चल रहा है, उनका तबादला होने के बाद आज तक यहां पर किसी भी बीएमओ की नियुक्ति नहीं हो पाई है। इस अस्पताल में जहां छह डाक्टर होने चाहिए तथा 30 बैड होने चाहिए, लेकिन यहां पर केवल छह बेड हैं और एक महिला डाक्टर है, उसकी भी अभी नई पहली नियुक्ति हुई है। एक डाक्टर डेपुटेशन पर यहां नियुक्त किया गया है। इस अस्पताल में रोजाना 200 से अधिक ओपीडी होती है, कई मरीज डाक्टर की कमी के कारण वापस चले जाते हैं। विशेषकर सीनियर सिटीजन का तो बुरा हाल है। बैठने के लिए व्यवस्था ठीक नहीं है। यदि कोई मरीज सीरियस हो जाता है, उसे तुरंत टांडा रैफर कर दिया जाता है। इस अस्पताल में आठ क्लेरिकल के पद रिक्त पड़े हैं। एक क्लर्क डेपुटेशन पर कार्य कर रहा है। एक स्टाफ  नर्स है, भवन का बुरा हाल है, जिस भवन में क्लर्क कार्य कर रहे हैं, वे भवन कभी भी गिर सकता है, क्योंकि यह भवन स्टाफ के लिए बना है। इस अस्पताल में करीब 15-20 पंचायतों के ग्रामीण अपना इलाज करवाने के लिए आते हैं, लेकिन एक कहावत है नाम बड़े और दर्शन छोटे यह कहावत, जिस अस्पताल पर फिट बैठती है। खंड मुख्यालय के इस अस्पताल का यह हाल है, तो दूसरे अस्पतालों का क्या हाल होगा। गौरतलब है कि सरकार एक तरफ डाक्टरों की नियुक्ति के बड़े-बड़े दावे कर रही है, लेकिन सच्चाई कुछ और है। नगरोटा सूरियां के पूर्व पंचायत प्रधान एवं पूर्व ब्लॉक समिति के उपाध्यक्ष संजय महाजन ने कहा है कि बड़े दुख की बात है कि इस अस्पताल में एक डाक्टर है। उन्होंने कहा कि बीएमओ के तबादला हुआ डेढ़ वर्ष हो गया, लेकिन अभी तक उनकी नियुक्ति नहीं हो पाई है,न ही  अस्पताल में कोई डाक्टर है।हमने इसके बारे कई बार सरकार को भी चेताया कि इस खंड मुख्यालय के साथ भेदभाव किया जा रहा है। जानबूझकर लोगों को परेशान किया जा रहा है, इसका नुकसान सरकार तथा पार्टी को होगा, जब से नई सरकार बनी है। यहां पर कोई भी विकास नहीं हुआ। सिर्फ घोषणाएं तथा झूठे वादे हुए हैं। अस्पताल का तो बुरा हाल ही है। हमारे यहां जो बस सीधी सुबह चंडीगढ़ के लिए चलती थी, उसको भी बंद कर दिया और उसे हमारे विधायक आपने घर तक ले गए। कालेज खुला, तो पूरा स्टाफ नहीं है, न ही कालेज में प्रधानाचार्य हैं। यहां पर भी कई दिनों से रिक्त पद चल रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App