सीएम ने दी सायर की बधाई

By: Sep 16th, 2019 12:29 am

शिमला -हिमाचल मंडी जनकल्याण सभा ने रविवार को नई दिल्ली में सायर महोत्सव तथा 58वीं वार्षिक आयोजन एवं हिमाचली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित लोगों को संबोधित किया। उन्होंने सायर महोत्सव के अवसर पर हिमाचली समुदाय को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह प्रदेश का एक महत्त्वपूर्ण उत्सव है, जिसे फसल कटाई के पूर्ण होने पर मनाया जाता है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह उत्सव लोगों के जीवन में उल्लास और खुशी लाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में तथा राज्य के बाहर रहने वाले लोगों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। सांसद रामस्वरूप शर्मा ने समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रदेश समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर से परिपूर्ण है तथा नई दिल्ली में हिमाचली समुदाय इसके संरक्षण के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से युवा पीढ़ी को हमारी परंपराओं से अवगत करवाने तथा इनके संरक्षण व संवर्द्धन में सहायता मिलती है। उन्होंने सभा को 31000 रुपए प्रदान करने की भी घोषणा की। सभा के अध्यक्ष केआर वर्मा ने मुख्य अतिथि तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। इस अवसर पर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। सरकाघाट के विधायक कर्नल इंद्र सिंह, हिमाचल प्रदेश के प्रबुद्ध व्यक्ति और सभा के पदाधिकारी डीएस सकलानी, मनोहर ठाकुर, एसके भंडारी, खुशीलाल शर्मा तथा सभा के अन्य सदस्य उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App