सीएसडी मोबाइल कैंटीन का लिया जायजा

रिवालसर -ब्रिगेडियर संजीव सैणी प्रभारी सीएसडी कैंटीन आर ट्रैक शिमला ने रिवालसर में मोबाइल सीएसडी कैंटीन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ मेजर सरवण सिंह प्रभारी सीएसडी कैंटीन मंडी भी मौजूद रहे। ब्रिगेडियर संजीव सैणी ने कैंटीन में सामान खरीदने को लेकर आए सभी सैनिकों एवं उनके आश्रितों की कैंटीन से संबंधित व अन्य समस्याओं को ध्यान से सुना तथा बहुत सी समस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया। उन्होंने बताया कि सरकार एवं आर्मी हेडक्वार्टर के नए नियमों के अनुसार नई मोबाइल कैंटीन खोलने के लिए कम से कम 2500 सैनिक व उनके आश्रित रजिस्टर्ड होने चाहिएं तथा मोबाइल कैंटीन की दूरी हेड क्वार्टर से 50 किमी से कम नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि वर्तमान में चल रही मोबाइल कैंटीनों पर यह नियम लागू नहीं होंगे। बुजुर्ग सैनिक तथा जो सैनिक इस दुनिया में नहीं हैं उनकी पत्नियां, जो चल फिर नहीं सकती हैं, उनके अथॉरिटी लेटर मंडी में ही बन जाएंगे। उन्होंने पूर्व एवं वर्तमान सैनिकों से अपील की वह अधिक से अधिक संख्या में आकर कैंटीन सुविधा का लाभ उठाएं। इस मौके पर पूर्व सैनिक कल्याण समिति रिवालसर के प्रधान मोहन लाल शर्मा सहित कई गणमान्य सैनिक मौजूद रहे।