सीयू की डीपीआर तैयार, काम जल्द

By: Sep 20th, 2019 12:01 am

सांसद कपूर ने दिल्ली में एमएचआरडी मंत्री से उठाई मांग

धर्मशाला – सांसद किशन कपूर ने दिल्ली में मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल से मुलाकात कर कांगड़ा में बनने वाले केंद्रीय विश्वविद्यालय के कैंपस निर्माण कार्य के बारे में चर्चा की। कांगड़ा लोकसभा सांसद किशन कपूर ने केंद्रीय विवि के भवन निर्माण की मांग उठाई व इसके शीघ्र निर्माण को लेकर मंत्री से मांग की। उन्होंने बताया की पहले चरण की डीपीआर सीपीडब्यूडी में जमा करवा दी गई है। साथ ही मानव संसाधन मंत्री ने संबंधित अधिकारिओं को निर्देश जारी कर दिए हैं और आश्वासन दिया है कि इस मामले को गंभीरता से लिया जाएगा। लंबे समय से अटका हुआ सीयू का काम शीघ्र हो, इसकी आस जग गई है। इससे पहले भाजपा सरकार में मंत्री रहते हुए किशन कपूर ने सबसे पहले सीयू के लिए भूमि अधीग्रहण, फोरेस्ट क्लीयरेंस का काम किया। किशन कपूर ने दिल्ली में पहुंचकर अब केंद्रीय विवि सहित अन्य केंद्रीय प्रोजेक्ट के कार्य जल्द हिमाचल में शुरू करवाने के लिए कार्य शुरू कर दिया है। सांसद किशन कपूर ने कहा कि कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में केंद्र द्वारा स्वीकृत परियोजनाओं के निर्माण कार्य में तेजी लाने के भरसक प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को पूरी तरह लागू कर जन-जन तक पहुंचाने का काम हिमाचल में पूरे जोर-शोर से किया जा रहा है। अतः भविष्य में भी राज्य के विकास के लिए केंद्र प्रायोजित योजनाओं को धरातल में उतारने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App