सुक्खू के साथ न मतभेद, न मनभेद

By: Sep 24th, 2019 12:20 am

कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त प्रवक्ता दीपक शर्मा बोले, सब होंगे एकजुट

हमीरपुर -पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू से अब न कोई मतभेद है ना ही कोई मनभेद। अब मेरा किसी के साथ कोई गिला शिकवा नहीं है। सुक्खू मामले पर मैंने पूरी तरह मिट्टी डाल दी गई है, जो हुआ सो हुआ, अब किसी से कोई शिकवा नहीं। मेरा एक की ध्येय है कि कांग्रेस पार्टी को मजबूत करना और पार्टी को आगे ले जाना ताकि हम 2022 के लिए पूरी तरह तैयार हो सकें। यह बात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त प्रवक्ता दीपक शर्मा ने सोमवार को हमीरपुर में कही। बता दें कि दीपक शर्मा जो कि छात्र राजनीति से ही कांग्रेस से जुड़े रहे उन्होंने कुछ समय के लिए पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के साथ कथित मतभेदों के चलते पार्टी से किनारा कर लिया था। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर तंज कसते हुए कहा कि सीएम केवल सिराज के मुख्यमंत्री बनकर रह गए हैं बाकी 67 विधानसभा हलकों से उनका कोई सरोकार नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि पहली बार प्रदेश में ऐसी सरकार बनी है जो सुबह 11 बजे जागती है और शाम को पांच बजे सो जाती है। कांग्रेस के नवनियुक्त प्रवक्ता दीपक शर्मा ने प्रदेश भर के मेडिकल कालेजों की मौजूदा स्थिति पर तंज कसते हुए कहा कि ये कालेज रस्म अदायगी का शिकार हुए हैं। जहां पर मरीजों के लिए सुविधाओं के नाम पर ठेंगा दिखाया जा रहा है और जो डाक्टर यहां से एमबीबीएस करके निकलेंगे, उनके साथ भी मजाक हो रहा है। इस अवसर पर कांग्रेस नेता कमल पठानिया, सुदर्शन शर्मा, नरेश लखन पाल, पवन कालिया, राजकुमार शामा, राजकुमार धलोच, सुरजीत सिंह, अखिलेश चौधरी, अनिल शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App