सुधीर शर्मा का सवाल; सीएम बताएं प्रदेश में कितने इनवेस्टर आए

By: Sep 12th, 2019 12:02 am

धर्मशाला। प्रदेश के पूर्व शहरी मंत्री सुधीर शर्मा ने प्रदेश में इन्वेस्टर मीट के कार्यक्रमों को लेकर प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से सवाल उठाए हैं। सुधीर शर्मा ने कहा कि इनवेस्टर मीट की तैयारी में हो रहे कार्यक्रमों को प्रदेश सरकार राजनीतिक सभाओं में तबदील कर चुकी है। मनाली के एक महंगे होटल में राइजिंग हिमाचल के नाम पर जो मीट आयोजित की गई, उसमें इनवेस्टर कम स्थानीय कार्यकर्ता ही नजर आए। सुधीर शर्मा ने मुख्यमंत्री से सवाल पूछते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बताएं कि कर दाताओं के पैसे से जो कार्यक्रम हो रहे हैं, उनमे कितने इनवेस्टर आए थे? अगर आप सिर्फ 10 लोगों के साथ इनवेस्टर एमओयू पर हस्ताक्षर कर रहे हैं, तो बाकी लोग कौन थे और कहां से आए। सुधीर शर्मा ने कार्यक्रम में स्थानीय मंत्री गोविंद ठाकुर द्वारा अपने कार्यकर्ताओं को बुलाकर मुख्यमंत्री को भीड़ दिखाने का आरोप लगाया है। पूर्व मंत्री ने मुख्यमंत्री से सवाल किया कि क्या सीएम जानते हैं कि जिन लोगों को इस तरह की मीट में बुलाया जा रहा है, वे कौन हैं, क्योंकि हमारी जानकारी के मुताबिक सीआईआई स्थानीय नेताओं के साथ ही मिलकर लोगों को निमंत्रण देती है और यही वजह है कि या तो वही लोग बार-बार हर कार्यक्रम में पहुंचते हैं या स्थानीय नेताओं के लोग। सुधीर शर्मा ने मुख्यमंत्री से कहा कि हम प्रदेश में आने वाले किसी भी निवेश के लिए सरकार के साथ हैं, लेकिन जब करदाताओं के पैसे को राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल किया जाएगा, सरकार की जवाबदेही तय की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App