सुबह उठे तो हर ओर थी बर्फ की चादर

किन्नौर में ठंड ने दी दस्तक;लोगों ने गर्म कपड़े पहनना किए शुरू,किन्नर कैलाश पर्वत ने भी ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर

रिकांगपिओ –समूचा किन्नौर में ठंड ने दस्तक देनी शुरू कर दी है। रविवार सुबह जैसे ही लोग अपने घरों से बाहर निकले ऊंची पहाडि़या सफेद बर्फ  की चादर से लिपटे हुए थे। किन्नर कैलाश पर्वत भी बर्फ  से ढकी। ठंड बढ़ने के साथ ही लोगों ने भी गर्म वस्त्र पहनने शुरू कर दिए है। ऊंची चोटियों पर इस सर्दी की पहली बर्फबारी हुई है। हालांकि जिला में शनिवार देर रात से रुक-रुक कर बारिश हो रही है जो रविवार को भी जारी रहा। इन दिनों जिला में सेब सीजन जोरों पर है लेकिन बारिश होने से सेब तुड़ान को ब्रेक लगी है। उधर, बागबानों को कहीं बर्फबारी न हो चिंता भी सताने लगी है। शनिवार सर रुक-रुक हो रही बारिश से लोगों ने घास अंदर करना शुरू कर दी है। सुबह शाम ठंड बढ़ने से लोगों ने बॉक्स में बद रजाई भी निकालनी शुरू कर दी है। समाचार लिखे जाने तक बारिश जारी थी लेकिन वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से चल रही थी।