सूत्रों का दावा, हरियाणा में भाजपा के मौजूदा सांसदों के परिवार को टिकट नहीं

By: Sep 24th, 2019 12:02 am

पंचकूला – हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में बीजेपी के मौजूदा सांसदों के परिवार में से किसी को भी टिकट नहीं दिया जाएगा। सूत्रों के हवाले से खबर है पार्टी हाइकमान ने प्रदेश बीजेपी को किसी भी सांसद के परिवार के व्यक्ति का नाम आगे न भेजने की बात कही है। मौजूदा विधायक होने के कारण केवल हिसार सांसद बिजेंदर सिंह की माता जी प्रेमलता सिंह का नाम लिस्ट में भेजा गया है। प्रेमलता सिंह हिसार के ऊंचाणा विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक हैं, साल 2014 में उन्होंने पूर्व सीएम ओम प्रकाश चौटाला को हराया था। पार्टी सूत्रों के हवाले से यह भी खबर है कि हरियाणा में बीजेपी प्रदेश विधानसभा चुनावों में पंजाब की अपनी सहयोगी पार्टी शिरोमणि अकाली दल को 2 सीटें देने पर विचार कर रही है, बाकि 88 सीटों पर बीजेपी अपने प्रत्याशी उतारेगी। गौरतलब है विधानसभा सीटें ना दिए जाने पर अकाली दल ने प्रदेश की सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही थी। ऐसी भी खबर है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए राज्य की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी अगले 2-3 दिन में प्रत्याशियों के टिकट फाइनल कर देगी। हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष सुभाष बराला के मुताबिक पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर लगातार चर्चाओं का दौर जारी है, रविवार देर रात तक मंथन हुआ। नवरात्र में पार्टी टिकट का ऐलान कर सकती है। प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ट्वीट कर बताया की पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में हरियाणा चुनाव समिति को लेकर चर्चा हुई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App