सेब कारोबार तीन अरब के पार

By: Sep 24th, 2019 12:06 am

सोलन-परवाणू में बागबानों की बल्ले-बल्ले; 20 फीसदी सीजन शेष

सोलन  – इस बार का सेब कई पुराने रिकार्ड ध्वस्त कर सकता है। हालांकि अभी लगभग 20 फीसदी सेब सीजन शेष हैं, बावजूद इसके सेब मंडी सोलन एवं टर्मिनल मंडी परवाणू में अरबों रुपए का कारोबार हो गया है। जानकारी के अनुसार बीते 22 सिंतबर तक दोनों मंडियों में अब तक तीन अरब, 12 करोड़, 99 लाख, 81 हजार, 907 रुपए सेब का कारोबार हो गया था। टर्मिनल मंडी परवाणू में एक अरब, 39 करोड़, 85 लाख, 92 हजार 191 रुपए, जबकि सेब मंडी सोलन में एक अरब, 73 करोड़, 13 लाख, 89 हजार 716 रुपए का कारोबार हुआ है। हालांकि इन दिनों मंडियों में हर बार अरबों रुपए के सेब की खरीद-फरोख्त होती है, लेकिन इस बार आंकड़ें कुछ और है। मंडी समिति की उम्मीद है कि जब तक सीजन चलेगा, तब तक इन दोनों मंडियों में तीन-तीन अरब सेब का कारोबार हो जाएगा। मंडी समिति की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार अभी तक टर्मिनल मंडी परवाणू में 15 लाख 34 हजार, 358 बॉक्स जबकि सेब मंडी सोलन में 15 लाख 46 हजार 818 बॉक्स सेब के पहुंचे। इसके अतिरिक्त हिमफैड एवं एचपीएमसी द्वारा खरीदे गए सेब के आंकड़े अलग है। इस बार बागबानों ने सोलन के आढ़तियों पर अधिक भरोसा जताया है। वहीं, भले ही टर्मिनल मंडी में सेब के बॉक्स सोलन मंडी की अपेक्षा कुछ कम पहुंचे हो, लेकिन कारोबार के नजरिए से टर्मिनल मंडी आगे है। सोलन मंडी की अपेक्षा टर्मिनल मंडी परवाणू में बागबानों को सेब के अच्छे दाम मिले हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App