सेल्समैन पर बरसाए लात-घूंसे

जमणी में हुड़दंगियों ने शराब के ठेके पर बोला हमला, नकदी ले रफूचक्कर

सरकाघाट -जमणी पंचायत मुख्यालय पर आबकारी एवं कराधान विभाग के माध्यम से खुले शराब के ठेके पर शरारती तत्त्वों ने हुड़दंग मचाकर  हंगामा किया और रात के नौ बजे ठेके को बंद कर अपने आवास पर जा रहे ठेकेदार के सेल्समैन की बेरहमी से पिटाई कर गल्ले में रखे हुए बीस हजार रुपए भी निकालकर ले गए। पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत में सेल्समैन महेश दत्त ने बताया कि वह अंग्रेजी व देशी शराब के ठेके पर गत एक वर्ष से बतौर सेल्समैन काम कर रहा है। गत रात्रि नौ बजे वह ठेके को बंद करने के बाद अपने आवास को जा रहा था और एक स्थानीय ढाबे में खाना खाने के बाद वापस लौट कर आया तो उसी समय वहां पर बीरी सिंह गांव सरनौता अपने अन्य दो साथियों बंटी व छोटू के साथ मौजूद था। सेल्समैन के अनुसार उसे उनके इरादे ठीक नहीं लगे और वह ठेके को खोलकर अंदर जाने लगा कि उसी समय उन तीनों ने अकारण ही उस पर हमला बोल दिया और बेरहमी से पिटाई करने लगे। रात के समय उसको आरोपियों के चंगुल से छुड़ाने वाला कोई नहीं था और वे उसकी लात-घूंसों से पिटाई करने के बाद ठेके के अंदर चले गए और गल्ले में रखे 20 हजार रुपए भी निकालकर चले गए और जाते-जाते उसे जान से मारने भी दी। शिकायतकर्ता के अनुसार उसने शोर मचाया तो आसपास के लोग इकट्ठे हुए और उसे ठेके में ताला लगाकर नागरिक अस्पताल सरकाघाट ले आए। इसी बीच सेल्समैन ने ठेकेदार को भी सूचना देकर सारी घटना से अवगत करवाया तथा वह भी अस्पताल पहुंच गया और पुलिस में घटना की शिकायत की। अस्पताल में ड्यूटी पर उपस्थित डॉक्टर ने घायल प्रेम सिंह की मरहमपट्टी की और दवाई दी और पुलिस को भी घटना के बारे में सूचित किया। पुलिस ने अस्पताल में आकर घायल प्रेम सिंह के बयान लेकर तीनों आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शीघ्र ही आरोपी पुलिस के शिकंजे में होंगे।