सेवा पुल से चुराह घाटी तक सीमाएं सील

By: Sep 26th, 2019 12:20 am

आतंकी हमले की आशंका के चलते केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने पंजाब के बार्डर पर भी बढ़ाई चौकसी

चंबा –29 सिंतबर से शुरू हो रहे शरद नवरात्र से पहले केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की ओर से पहाड़ी राज्य हिमाचल में जताई आतंकी हमले की आशंका के चलते प्रदेश सहित जम्मू-कश्मीर के साथ लगता जिला चंबा भी हाई अलर्ट पर है। पुलिस प्रशासन ने जम्मू-कश्मीर एवं हिमाचल को जोड़ने वाले सेवा नदी पर बने पुल से लेकर खुंडी मराल के साथ ही चुराह घाटी तक खाकी ने चौकसी बढ़ाते हुए सीमाओं को पूरी तरह सील कर अलर्ट रहने के आदेश जारी किए हैं। इसके साथ खैरी सेक्टर एवं पंजाब से लगती सीमाआंे में भी अलर्ट जारी कर हर तरह की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है।  पड़ोसी राज्यों से एंटर हो रही गाडि़यों की गहन चैकिंग एवं निगरानी के साथ ही एंट्री दी जा रही है। पड़ोसी राज्यों से होकर गुजरने वाले बसों के साथ निजी वाहन की जांच के साथ गाडि़यों मंे रखे सामान की भी प्रमुखता से जांच की जा रही है, ताकि शांत प्रदेश मंे संदिग्ध गतिविधियों से किसी तरह की अशांति का माहौल न बन सके। हालांकि पुलिस प्रशासन की ओर इसे विशेष अलर्ट न कहते हुए एहतियात के तौर पर रूटीन अलर्ट बताते हुए लोगांे को भयभीत न होने की बात कही है।

सिंगड़ीधार में शहीद हुए थे दो जवान

सिंतबर 1993 में तीसा के सिंगड़ाधार में पुलिस पर आतंकियों ने हमला किया था, जिसमें दो पुलिस जवान शहीद हो गए थे। इसी माह आतंकियों ने तीसा के रोहिणीधार में लूटपाट को भी अंजाम दिया था। वहीं, नवंबर माह में किहार सेक्टर के खुंडीमराल में आतंकियों के बीच पुलिस की मुठभेड़ हुई, जिसमें एक पुलिस जवान मारा गया था। इससे पहले भी किहार एवं पंागी, खैरी एवं तीसा क्षेत्रों में इस तरह की घटनाएं सामने आई हैं।  

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App