सैनिक स्कूल सुजानपुर की लाइब्रेरी को दीं 56 पुस्तकें

By: Sep 16th, 2019 12:20 am

बिलासपुर-कैप्टन नितिन गौतम मेमोरियल ट्रस्ट बिलासपुर के पदाधिकारियों ने कैप्टन नितिन गौतम की सातवीं पुण्यतिथि के अवसर पर सैनिक स्कूल सुजानपुर के पुस्तकालय को 56 पुस्तकें भेंट कीं। ट्रस्ट  के मैनेजिंग ट्रस्टी कामेश्वर गौतम ने बताया कि इन पुस्तकों में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की परीक्षा की पुस्तकों के अतिरिक्त नैपोलियन हिल व कर्नल अंशुल त्रिवेदी इत्यादि द्वारा लिखित पुस्तकें शामिल हैं। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट ने गत वर्ष भी सैनिक स्कूल सुजानपुर के पुस्तकालय के लिए पुस्तकें भंेट की थीं। उन्होंने बताया कि कैप्टन नितिन गौतम 15 सितंबर 2012 को जम्मू कारगिल के द्रास सेक्टर में घातक आपरेशन के दौरान 25 वर्ष की आयु में शहीद हुए थे। उनकी स्मृति में ट्रस्ट का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर कई प्रकार की सामाजिक, धार्मिक व कल्याणकारी गतिविधियों का आयोजन उनकी स्मृति में किया जाता है। उन्होंने बताया कि कैप्टन नितिन गौतम का जन्म पांच अगस्त 1987 में हुआ था और जून 2010 में भारतीय सेना अकादमी देहरादून से पास आउट हुए थे और नौवीं गढ़वाल रायफल में तैनाती मिली थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App