सोनम अब भी लापता, नौ लोग हिरासत में

By: Sep 11th, 2019 12:10 am

पूह से लापता युवक का नहीं लग रहा पता, रेत निकालने सतलुज पहुंचे सोनम से कुछ लोगों ने की थी मारपीट, पत्थरों पर खून के धब्बों ने बढ़ाई अनहोनी की आशंका

रिकांगपिओ –किन्नौर जिला के पूह नामक साथ से लापता युवक का भले ही तीन दिन बाद भी सुराग हाथ नहीं लग पाया है लेकिन किन्नौर पुलिस ने नौ लोगों के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया है। पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए लोगों में कलजंग पुत्र कुंजंग राम गांव पूह जिला किन्नौर, शशी भूषण पुत्र प्रीतम गांव पूह जिला किन्नौर, संडुप दोर्जे पुत्र सूंदर सिंह गांव पूह जिला किन्नौर, दिले राम ठेकेदार निरमंड जिला कुल्लू, नुप राम ड्राइवर निरमंड जिला कुल्लू सहित दलीय, गौरव, शंकर, दीपक चारों नेपाली बताया गया। पुलिस ने इन सभी लोगों के विरुद्ध 34, 341, 364, 302 के तहत मामला दर्ज हिरासत में लिया गया है।  पुलिस इन सभी लोगों को न्यायालय में पेश करने के लिए रिकांगपिओ ले गई जहां पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी। बताया जाता है कि सात सितंबर की देर रात सोनम पुत्र प्रकाश चंद गांव खाब, पंचायत नामज्ञा जिला किन्नौर अपने दो-तीन मजदूरों के साथ भगत नाला नामक स्थान पर सतलुज किनारे रेत निकालने पहुंचा। इस दौरान सोनम सहित कुछ लोगों के बीच बहस हुई। मामला बढ़ता देख सोनम के मजदूर घटना स्थल से भाग खड़े हुए। इस दौरान एक मजदूर ने सोनम के साथ मारपीट होने की सूचना सोनम के रिश्तेदार राजू को मोबाइल पर दी। जिस के बाद राजू पूह ने पुलिस थाना पूह को सूचित कर पुलिस के साथ घटना स्थल पहुंचे। इस दौरान घटना स्थल पर सोनम का रेत से भरा वाहन एचपी 63 टी 2805 ही पाया गया जबकि सोनम गायब था। अगले दिन जब पुलिस सहित स्थानीय लोग घटना स्थल पहुंचे तो पत्थरों पर खून के डब्बे पाए जाने के साथ दो चप्पल वाहन से कुछ दूरी पर पाया गया लेकिन सोनम का कुछ भी पता नहीं चल पाया। इस दौरान पुलिस और भी कई साक्ष्य जुटाए। इस दौरान सोनम के पिता प्रकाश चंद ने सोनम के गुम शुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाना पूह में दर्ज करवाते हुए अपने बेटी की हत्या होने की आशंका जताते हुए कुछ लोकल लोगों के नाम पुलिस को दी। इस दौरान पुलिस ने कई लोगों से पूछ ताज करने के साथ-साथ साक्ष्य जुटाने में लगी रही। इस दौरान पुलिस कार्रवाई में देरी होने के पीछे कुछ लोग रसूखदार होने से मामला ठंडा होने के आशंका के बीच सैकडों ग्रामीण दो दिनों से पुलिस थाना के बाहर अपराधियों को जल्द पकड़ने की मांग पर अड़े रहे। जैसे ही आज पुलिस द्वारा नौ लोगों के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज कर हिरासत में लेते ही लोग शांत हुए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App