सोनालिका ने उतारा टाइगर टैक्ट्रर

By: Sep 23rd, 2019 12:03 am

कंपनी ने लांच की यूरोप में डिजाइन की नेक्सट जेनरेशन गाड़ी

लुधियाना -देश में तेजी से बढ़ रहा ट्रैक्टर ब्रांड इंटरनेशनल ट्रेक्टर्स लिमेटिड ने रविवार को पंजाब कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित किए जा रहे कृषि मेले में यूरोप में डिजाइन किए गए नैक्सट जेनरेशन टेक्नोलॉजी ट्रैक्टर्स टाइगर को लांच किया। इस अवसर पर कंपनी ने डीआई 60 सिकंदर डीएलएक्स और डीआई 750 सिकंदर डीएलएक्स मॉडल्स के ट्रैक्टर्स, जो कि 12 प्लस 12 गियर युक्त है, को भी पंजाब में पहली बार लांच किया। इस अवसर पर कंपनी ने अपने अन्य मॉडल्स जैसे जीटी 26, एमएम प्लस 45, आरएक्स 50 सिकंदर 4डडब्ल्यूटी और डब्ल्यूटी 90 4डब्लयूडी एसी कैबिन सहित को भी प्रदर्शित किया। इस अवसर पर आईटीएल समूह के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर रमन मित्तल ने कहा कि सोनालिका की वृद्धि का मुख्य कारण समूचे क्षेत्र में तकनीकी अप-ग्रेडेशन और इनोवेशन के साथ किसानो की जरूरतों की पूर्ति करना है। सोनालिका समूह के कंट्री हैड व सीनियर वाइस प्रेजीडेंट विवेक गोयल ने बताया कि कंपनी पूरे विश्व में सबसे अधिक उत्पादक और विश्वसनीय प्रोडक्ट्स की पेशकश करता है, जिसे होशियारपुर स्थित विश्व के नंबर एक बड़े इंटीग्रेटिड ट्रैक्टर मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट में तैयार किया जाता है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App