सोना 100 रुपये, चाँदी 550 रुपये मजबूत

By: Sep 23rd, 2019 3:09 pm
 

 विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपये चमककर 38,770 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और चाँदी 550 रुपये उछलकर 47,850 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गयी।पश्चिम एशिया में ईरान के साथ पश्चिमी देशों का तनाव जारी रहने से वैश्विक स्तर पर सोने में तेजी रही। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 3.40 डॉलर की बढ़त में 1,520.35 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 11.30 डॉलर की तेजी के साथ 1,526.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया।बाजार विश्लेषकों ने बताया कि सऊदी अरब के दो तेल संयंत्रों पर ड्रोन हमलों के बाद से ही ईरान और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ गया है। इससे सोने को बल मिल रहा है। अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध को लेकर होने वाली वार्ता पर निवेशक हालांकि अभी और स्पष्टता का इंतजार कर रहे हैं। इससे सोना हाजिर की बढ़त सीमित रही।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चाँदी हाजिर भी 0.44 डॉलर चढ़कर 18.39 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गयी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App