सोना 150 रुपए चमका, चांदी भी मजबूत

By: Sep 18th, 2019 12:05 am

नई दिल्ली – विदेशों में दोनों कीमती धातुओं के लगभग सपाट रहने के बीच डालर की तुलना में रुपए के कमजोर पड़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना मंगलवार को 150 रुपए चमककर लगभग एक सप्ताह के उच्चतम स्तर 38720 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। डालर की तुलना में रुपया सोमवार को 68 पैसे कमजोर पड़ा और गिरावट का यह मंगलवार को भी जारी रहा। इससे सोने में तेजी आई है। चांदी भी 75 रुपए की बढ़त में 47,500 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, वैश्विक स्तर पर सोना हाजिर 0.25 डालर चढ़कर 1499.10 डालर प्रति औंस पर पहुंच गया, जबकि दिसंबर का अमरीकी सोना वायदा 5.20 डालर टूटकर 1506.30 डालर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि निवेशक इस समय अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के बाद जारी होने वाले बयान की प्रतीक्षा कर रहे हैं। फेड की दो दिवसीय बैठक बुधवार को समाप्त होगी, जिसके बाद नीतिगत दरों को लेकर बयान जारी किया जायेगा। आम तौर पर ब्याज दरों में कटौती से पीली धातु को बल मिलता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 17.83 डालर प्रति औंस पर स्थिर रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App