सोमवार-बुधवार-शुक्रवार को आफिस बैठें पटवारी

By: Sep 21st, 2019 12:30 am

डीसी ने दिए आदेश, राजस्व अधिकारी लोगों की समस्याओं का जल्द करें निपटारा

शिमला –राजस्व अधिकारी लोगों की समस्याओं का तुरंत निपटारा कर उन्हें राजस्व से संबंधित लाभ प्रदान करने मंे सक्रियता से कार्य करें। उपायुक्त शिमला ने यह निर्देश शुक्रवार को जिला राजस्व अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। उन्होंने कहा कि जनमंच के तहत प्राप्त शिकायतों का सभी स्तरों पर तुरंत निपटारा करना सुुनिश्चित करंे। उन्होंने अध्किारियों को अपने-अपने क्षेत्र में निशानदेही, इंतकाल, अतिक्रमण व जमाबंदी तथा अन्य राजस्व समस्याओं को प्राथमिकताओं से निपटाने के निर्देश दिए। उन्होंने उपमंडलाधिकारी  शिमला ग्रामीण, ठियोग, रोहडू व कुमारसैन को नशा निवारण केंद्रों के निर्माण के लिए जगह तलाश करने के निदर्ेेश दिए। उन्होंने कहा कि गौ सदन निर्माण के लिए शिमला ग्रामीण के सुन्नी में तथा रोहडू में जगह तलाश की गई है, जहां जल्द ही इसका निर्माण कर दिया जाएगा। उन्होंने अन्य उपमंडलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में जगह चयन कर  गौ सदन स्थापित करने  के निर्देश दिए। उन्होंने कहा  कि लोगों के राजस्व कार्यों की पूर्ति के लिए पटवारी प्रत्येक सोमवार, बुधवार तथा शुक्रवार को पटवार खाने में उपस्थिति सुनिश्चत करेंगे। उन्होंने  शिमला गा्रमीण, ठियोग व रामपुर में जल्द  राजस्व सदन निर्माण के लिए अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व कालोनी निर्माण के लिए अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में भूमि चयन करने को कहा। बैठक में मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन के सम्बंध अधिकारियों को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App