सोलन अस्पताल के वार्ड में लगा वाटर कूलर

By: Sep 1st, 2019 12:12 am

सोलन –क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के वार्ड में अब लोग साफ व स्वच्छ जल पी सकेंगे। इसके लिए व्यापार मंडल द्वारा अस्पताल के वार्ड में वाटर कूलर की सुविधा मुहैया करवा दी है। वाटर कूलर के लगने से जहां आसपास साफ-सफाई रहेगी वहीं लोग बीमारियों से बच सकेंगे। बता दे कि क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में मरीजों के स्वास्थ्य से सरेआम खिलवाड़ हो रहा है। अस्पताल के वार्ड में पानी मुहैया करवाने के लिए लगे सिस्टम के आसपास गंदगी पड़ी रहती थी। यह पानी का सिस्टम लोगों की प्यास कम तो बीमारियों को बढ़ावा अधिक दे रहा था। इसको देखते हुए प्रदेश के अग्रणी समाचार पत्र ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा शनिवार के अंक में इस मुद्दे को बड़ी ही प्रमुखता से उठाया था। इसके तुरंत बाद कार्रवाई करते हुए व्यापार मंडल ने अस्पताल में वाटर कूलर लगवा दिया है। शनिवार को रमेश बंसल ने सीएमओ डा. राजन उप्पल, एमएस डा. महेश गुप्ता, डा. अशोक हांडा, व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश गुप्ता, महासचीव मनोज गुप्ता, समाज सेवी मीना गुप्ता के साथ मिलकर अस्पताल में आने वाले मरीजों, तीमारदारों व अन्य लोगों के लिए शुरू कर दिया गया। वहीं इस दौरान अस्पताल में खराब छतों को लेकर दौरा भी किया गया। एमएस डा. महेश गुप्ता ने बताया कि बिल्डिंग की छत की हालत बहुत खराब है और छत से जगह-जगह पानी का रिसाव हो रहा है, जो वार्डों तक पहुंच रहा है। इसको देखते हुए प्रदेश सरकार को अस्पताल रिपेयर करने को लेकर एस्टीमेट भेजा जाएगा। राशि की स्वीकृति मिलते ही अस्पताल में रंग रोगन व रिपेयर का काम जल्द ही शुरू करवा दिया जाएगा। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने अस्पताल प्रबंधन को विश्वास दिलाया है की इस कार्य को करवाने लिए जो धनराशी लगनी है। उसके लिए माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, सांसद सुरेश कश्यप, मंत्री डा. राजीव सहजल, उपायुक्त सोलन व अन्य दानी सज्जनों से भी सोलन व्यापार मंडल निवेदन करेगा ताकि शहर के इस अस्पताल की सेवाएं सुचारू रूप से चलती रहंे।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App