सोलन में डिपो बंद करने पर बिफरे लोग

By: Sep 21st, 2019 12:20 am

शहर में विरोध तेज, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से फैसले को बदलने की मांग,पहली अक्टूबर से हैं बंद करने के आदेश

सोलन –शहर के हॉस्पिटल रोड पर स्थित नागरिक आपूर्ति निगम की उचित मूल्य की दुकान को बंद करने के निर्णय पर स्थानीय निवासी बिफर गए हैं। उन्होंने इस निर्णय का पुरजोर विरोध जताते हुए इस बारे में प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर  से गुहार लगाई है। वहीं, इस मांग को लेकर एक पत्र मुख्यमंत्री को प्रेषित कर उनसे जनहित में उचित निर्णय लेकर इस दुकान को बंद न करने की मांग की है।  बता दें कि शहर के हॉस्पिटल रोड पर नागरिक आपूर्ति निगम की उचित मूल्य की दुकान स्थित है। लेकिन इस दुकान को आगामी 1 अक्तूबर से बंद करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इस उचित मूल्य की दुकान से नप क्षेत्र के वार्ड नंबर 9, 10 व 11 के करीब चार हजार निवासी लाभान्वित होते हैं। इस डिपो में 1600 राशन कार्ड रजिस्टर्ड हैं। वहीं, डिपो को बंद करने के आदेशों के बाद इन कार्ड धारकों पर संकट गहरा गया है और उन्हें हर माह लेने वाले राशन के लिए यहां-वहां ाटकने का डर सताने लगा है। स्थानीय निवासी धर्मचंद गुलेरिया सुरेंद्र कुमार, चैतन्य शर्मा, रजनी, अनिता, भारती, राजेश शर्मा, लेखराज गुलेरिया, अभिषेक शर्मा, अभिषेक शर्मा, अमनदीप मेहता, उमेद सिंह चंदेल, बृजलाल शर्मा, रितेश मेहता, बीएस मेहता, दयाराम, कृष्ण कुमार, दीनानाथ, बालाराम, दीपा, सुनीता देवी, लक्ष्मी देवी, आरएल गुप्ता, गीता शर्मा, हेमराज शर्मा, नीरज शर्मा, हरबंस लाल, विनीत, नैन सिंह, राकेश, प्रेम बहादुर, हेमलता, वंदना राणा, बृजेश सिंह, एमएल शर्मा आदि ने इस बाबत मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर डिपो को बंद न करने की मांग की है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि इस डिपो में तीन वार्ड के 1600 राशनकार्ड धारक है। इन लोगों का कहना है कि इस डिपो को बंद करने कारण विभाग द्वारा घाटे में चलना बताया जा रहा है जबकि हमारे अनुसार यह डिपो प्रोफिट में चल रहा है। यदि इस डिपो को बंद कर दिया जाता है हजारों लोगों को अपना राशन लेने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने पत्र में लिखा है कि इस क्षेत्र में अधिकतर वरिष्ठ नागरिक व गरीब तबके के लोग रहते हैं और डिपो को बंद करना इन लोगों के साथ नाइंसाफी होगी। लोगों का कहना है कि वे नागरिक आपूर्ति निगम के इस उचित मूल्य की दुकान के संचालन को लेकर भी काफी संतुष्ट हैं। लोगों ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि जनहित को ध्यान में रखते हुए इस उचित मूल्य की दुकान को बंद न किए जाने की मांग को पूरा  किया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App