स्कूटी सवार पर दराट से हमला

By: Sep 19th, 2019 12:20 am

बिझड़ी -उपमंडल बड़सर के घोड़ी-धबीरी कस्बे में मामूली बात को लेकर शुरू हुई कहासुनी जानलेवा हमले में बदल गई।  आरोपी द्वारा युवक पर दराट से हमला कर दिया। ऐसे में हमले की खबर क्षेत्र में आग की तरफ फैल गई। जानकारी के अनुसार स्कूटी चालक अशोक कुमार (20) पुत्र सीताराम तहसील घुमारवीं 17 सितंबर को सुबह 8ः45 बजे जब स्कूटी पर सवार होकर घोड़ीधबीरी से बिझड़ी की तरफ  आ रहा था। धबीरी पुल पर पहुंचने पर उसने बोलेरो चालक से सड़क पर खड़ी गाड़ी साइड करने को कहा। गाड़ी साइड करने को लेकर दोनों में बहसबाजी शुरू हो गई। हालांकि गाड़ी साइड करने के बाद अशोक ने स्कूटी निकाल ली, लेकिन बोलेरो चालक गाड़ी लेकर उसके पीछे भागा तथा चौकी गांव के नजदीक पास लेकर गाड़ी को रोड पर तिरछा खड़ा कर दिया। सूत्रों के मुताबिक गाड़ी से उतरते ही उसने अशोक कुमार को स्कूटी से नीचे खींचा। हाथापाई के दौरान गाड़ी की पिछली डिक्की से दराट निकालकर उस पर हमला कर दिया। अशोक कुमार के मुताबिक दराट के वार से बचने के लिए उसने अपने हाथ को आगे किया, जिससे उसे चोटें आई हैं। वहीं डीएसपी बड़सर जसवीर ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी छानबीन कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App