स्कॉलरशिप को ऑनलाइन करें आवेदन

By: Sep 23rd, 2019 12:20 am

शिक्षा उपनिदेशक उच्चतर पीसी राणा ने स्कूल मुखियाओं को दिए आदेश, कार्यालय भेजें हार्ड कॉपी

ऊना-सरकारी,गैर सरकारी स्कूलों के स्कूल मुखिया केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित छात्रवृति योजनाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिन पाठशालाओं ने स्कूल पंजीकरण या नोडल ऑफिसर का फॉर्म अभी तक नहीं भरा है। वह ऑनलाइन भरना सुनिश्चित करें तथा उसकी हार्ड कॉपी कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करें। उपरोक्त विषय पर देरी के लिए आप स्वयं उत्तरदायी होंगे। इन छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए निर्धारित समय पर आवेदन करना होगा। निर्धारित तिथि के बाद आने वाले आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। राज्य प्रायोजित स्कालरशिप स्कीमों, मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना 15 अक्तूबर तक खुली रहेगी। महार्षि वाल्मीकि छात्रवृत्ति योजना, आईआरडीपी योजना, डाक्टर अंबेडकर छात्रवृत्ति योजना (एससी छात्रों के लिए), डाक्टर अंबेडकर छात्रवृत्ति योजना (ओबीसी छात्रों के लिए), ठाकुर सेन नेगी उत्कृष्ट छात्रवृत्ति योजना, स्वामी विवेकानंद उत्कृष्ट छात्रवृत्ति योजना, कल्पना चावला उत्कृष्ट छात्रवृत्ति योजना 15 अक्तूबर  तक खुली रहेगी। इंदिरा गांधी उत्कृष्ट छात्रवृत्ति योजना 31 अक्तूबर  तक खुली रहेगी। केंद्र प्रायोजित स्कालरशिप स्कीमें पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप स्कीम (एससी छात्रों के लिए), पोस्ट मेट्रिक स्कालरशिप स्कीम (एसटी छात्रों के लिए), पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप स्कीम (ओबीसी छात्रों के लिए) 31 अक्तूबर तक खुली रहेगी। प्री. मैट्रिक स्कालरशिप स्कीम (एससी छात्रों के लिए), प्री. मैट्रिक स्कालरशिप स्कीम (ओबीसी छात्रों के लिए), प्रीप्त मैट्रिक स्कालरशिप स्कीम (एसटी छात्रों के लिए), डाक्टर अंबेदकर पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप स्कीम इकोनॉमिकली बेकवर्ड क्लाससेस  से संबंधित छात्रों के लिए 15 अक्तूबर तक खुली रहेगी। उधर, शिक्षा उपनिदेशक उच्चतर पीसी राणा ने बताया कि इन छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए निर्धारित समय पर आवेदन करना होगा। उन्होंने कहा कि सभी स्कूल मुखियाओं को भी इस बारे में निर्देश दिए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App