स्थायी नीति न बनने से विस्थापित खफा

By: Sep 28th, 2019 12:15 am

थानाकलां –भाखड़ा बांध निर्माण में अपनी जमीनों की कुर्बानी दे चुके कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के भाखड़ा बांध विस्थापित अभी भी अपने हितों की लड़ाई लड़ रहे हैं। भाखड़ा विस्थापितों को अभी भी उनको बसाने के लिए कोई भी स्थायी नीति नहीं बनने का रंज है। एक ओर जहां भाखड़ा विस्थापित दशकों बाद अपने बसाने को लेकर चिंतित हैं। अभी तक न ही सरकार की ओर से न ही प्रशासन की ओर इन विस्थापितों के बसाब के लिए कोई नीति बन पाई है। कई दशक पूर्व भाखड़ा बांध निर्माण के दौरान गोबिंदसागर झील का जलस्तर बढ़ने के साथ ही कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के तहत विस्थापितों के कई गांव जलमग्न हो गए थे। विस्थापितों को गांव के जलमग्न होने से पूर्व प्रशासन की ओर से नोटिस भी जारी किए थे, लेकिन अधिकतर लोग अनपढ़ और गरीब होने के चलते इन नोटिसों को नहीं पढ़ पाए न ही समझ पाए। बलवान सिंह, जगन्न नाथ सिंह, सुशील, नरेंद्र, पवन, देवराज, शशि, अमरनाथ, रविंद्र कुमार, कर्म चंद, जनक, सुभाष, ज्ञान आदि ने सरकार से गुहार लगाई है कि विस्थापितों को उनके कब्जों का स्थायी कब्जा दिया जाए।दूसरी और हिमाचल प्रदेश सरकार में पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भाखड़ा विस्थापितों के लिए नीति बनाने का आश्वासन दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App