स्नेहलता का भाषण सबको भाया

By: Sep 19th, 2019 12:20 am

आनी की ब्रह्मा आईटीआई में देशभक्ति पर आयोजित प्रतियोगिता में दिखाया हुनर

आनी -आनी स्थित ब्रह्मा आईटीआई में बुधवार को नेहरू युवा केंद्र कुल्लू एवं युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से नोडल युवक मंडल नालदेरा के संयुक्त तत्त्वावधान में देश भक्ति व राष्ट्र निर्माण पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बाल विकास परियोजना अधिकारी आनी विपाशा भाटिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रह्मा आईटीआई के एमडी चंद्रकेश शर्मा ने की। इस कार्यक्रम में एसवीएम च्वाई के प्रधानाचार्य प्रकाश ठाकुर भी विशेष रूप से मौजूद रहे। इस मौके पर कार्यक्रम के संचालक टिंकू शर्मा ने कार्यक्रम पर विस्तृत प्रकाश डाला, जबकि सीडीपीओ बिपाशा भाटिया ने अपने संबोधन में युवाओं को स्वस्थ समाज व राष्ट्र निर्माण में महत्त्वपूर्ण बताया और कहा कि आज का युवा कल देश का भविष्य है। अतः युवाओं को बुरी आदतों से दूर रहकर  देश भक्ति के साथ साथ राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका के प्रति चिंतनशील होने की आवश्यकता है। उन्होंने युवाओं से अपने खान-पान के प्रति भी विशेष ध्यान देने और बाहर के खाने से परहेज कर अपने घर पर ही पौष्टिक व संतुलित आहार लेने पर बल दिया। कार्यक्रम में एसवीएम च्वाई के प्रधानाचार्य प्रकाश ठाकुर ने भी युवाओं को राष्ट्र निर्माण  में महत्त्वपूर्ण कडी बताया। इस मौके पर देश भक्ति व राष्ट्र निर्माण विषय पर भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें ब्रह्मा आईटीआई व डिग्री कालेज के बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में कालेज छात्रा स्नेहलता ने प्रथम,  ब्रह्मा आईटीआई की दीपिका शर्मा ने द्वितीय तथा मनीषा ने तृतीय स्थान हासिल किया, जबकि इनके अतिरिक्त डिंपल शर्मा व हेमचंद की प्रस्तुति भी अच्छी रही। प्रतियोगिता में अव्वल रहे विजेताओं को एनवाईके के सौजन्य से मुख्यातिथि सीडीपीओ विपाशा भाटिया ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में मंच का संचालन शिवराज शर्मा ने किया। इस मौके पर सीडीपीओ विपाशा भाटिया के साथ एसवीएम च्वाई के प्रधानाचार्य प्रकाश ठाकुर, वरिष्ठ लेखक छविंद्र शर्मा, शिवराज शर्मा, चमन शर्मा,  ब्रह्मा आईटीआई के प्रधानाचार्य योगेश शर्मा,  कार्यक्रम आयोजक टिंकू शर्मा,  नोडल युवक मंडल नालदेरा के प्रकाश,  पिंकू शर्मा,  राम सिंह सहित अन्य कई स्वयंसेवियों व छात्र  मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App