स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता छह को

पालमपुर –एबीवीपी  जिला पालमपुर द्वार गुरुवार को बैठक की गई , जिसमें विशेष तौर पर जिला प्रमुख डा. गोपाल कतना और जिला संगठन मंत्री प्रीति नेगी उपस्थित रहे।  परिषद स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजन करने के लिए  छह अक्तूबर को नौवीं कक्षा से 12वीं तक पढ़ने वाले स्कूली विद्यार्थियों के लिए स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन प्रादेशिक स्तर पर किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पंजीकरण अभियान 30 सितंबर तक चलेगा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शुल्क मात्र 20 रुपए रहेगा। प्रतियोगिता 100 अंकों की होगी, जिसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जो डब्फ प्रकार के होंगे जिन्हें डेढ़ घंटे में हल करना होगा। सभी प्रश्न स्कूल स्तर पर आधारित हिंदी, अंग्रेजी, भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन, प्रादेशिक, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान,  धर्म एवं संस्कृति, खेलकूद और समसामयिक विषयों से होंगे। प्रतियोगिता में प्रादेशिक स्तर पर पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को क्रमशः 25000, 15000 और 11000 रुपए नकद व तीन विद्यार्थियों को पांच-पांच हजार रुपए के सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।